बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गांव के लोगों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मामला पथरिया थाना क्षेत्र का है। 

खजुराहो में नाबालिग की शादी की चल रही थी तैयारी, तभी पहुंची महिला बाल विकास की टीम, रुकवा दिया विवाह, कहा- बारात आई तो…

बताया जा रहा है कि नंदरई गांव के रहने वाले मृतक रामरतन सौंर के परिवार का आरोपी के परिवार से पुराना विवाद था। बीते दिन लगभग शाम 7 बजे गांव के ही मुट्ठे सौंर समेत उसके परिवार के लोगों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसकी इतनी पिटाई कर दी कि वह बेसुध हो गया। परिजनों ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

MP Transfer Policy 2025: मध्य प्रदेश में तबादला नीति में क्या है खास ? कैसे होगा ट्रांसफर, लल्लूराम डॉट कॉम पर एक क्लिक में जानिए सबकुछ

सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H