tejashwi yadav and afzal ansari पटना । बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही अभी लगभग 06 मा​ह का समय बचा है,लेकिन पार्टियों ने अभी से ही कमर कस ली है। सभी पार्टी अपने को सत्ता के सिंहासन पर बैठना चाहते है और इसके लिए पार्टी को चाहे जो रणनीति करनी पड़े तो करेंगे। एक तरफ जहां एनडीए अपनी ताकत झोंककर चुनाव जीतने की तैयारी में लगा है, तो वहीं महागठबंधन की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार महागठबंधन को मजबूती देने की कवायद में लगे है.

राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चाएं

ऐसे ही बिहार में कुछ दिन से देखने को मिल रहा है। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल-बदल अभियान शुरू हो गया है। आरजेडी में जहां एक दिन पहले कुछ नेता शामिल हुए है वही। वहीं तेजस्वी यादव और अफजाल अंसारी की मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। सपा सांसद अफजल अंसारी और तेजस्वी यादव की मुलाकात पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

कौन है अफजल अंसारी

समाजवादी पार्टी के गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी मंगलवार को राजद कार्यालय पहुंचे और तेजस्वी यादव से बंद कमरे में मुलाकात हुई है। तेजस्वी यादव और अफजल अंसारी से बंद कमरे में मुलाकात कर अटकलों का बाज़ार गर्म कर दिया है. आपको बता दें कि अफजल अंसारी गाज़ीपुर से वर्तमान में सांसद है।

बिहार में महागठबंधन के साथ लड़ेगी चुनाव?

अब अफजल अंसारी और तेजस्वी यादव की बंद कमरे में मुलाकात के क्या मायने है, यह तो वे दोनों ही बताएंगे। फिलहाल राजनीति गलियारों में इस बात को लेकर हलचल तेज हो गई है कि अब महागठबंधन में शामिल होकर समाजवादी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी।