Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बुधवार सुबह एक गंभीर घटना घटी, जब हथियारों से लैस बदमाशों ने हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह आईसीयू में है। डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर नजर रख रही है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस पर हमले की खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन और डिप्टी मनीष बडगूजर के नेतृत्व में भीलवाड़ा शहर के पांच थानों की पुलिस टीमें जिला अस्पताल पहुंची। कड़ी सुरक्षा के बीच तीन बदमाशों को हिरासत में लिया गया, जबकि घायल सिकंदर की निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
पहले विवाद, फिर फायरिंग
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मंगरोप-हमीरगढ़ मार्ग पर एक वांछित अपराधी की सूचना के आधार पर हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर की देखरेख में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान मध्य प्रदेश से हथियारों की तस्करी की खबर मिली। पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका, जिसके बाद कार से चार लोग उतरे और पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े। इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने क्रॉस फायरिंग की, जिसमें सिकंदर के पैर में गोली लगी। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बड़े अपराध की साजिश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिकंदर और उसके तीनों साथी हिस्ट्रीशीटर हैं और किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए मध्य प्रदेश से हथियार लेकर आए थे। पुलिस ने उनकी कार से दो पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए। हिरासत में लिए गए बदमाशों में मांडल थाना क्षेत्र के हरिपुरा निवासी जगदीश कुमावत, अजीज खान और प्रहलाद कुमावत शामिल हैं। अजीज खान स्वरूपगंज चौकी क्षेत्र में मांस की दुकान चलाता है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान इको पार्क के पास चार बदमाशों वाली कार को रोकने की कोशिश की गई। इस दौरान सिकंदर ने पुलिस पर तीन गोलियां चलाईं। जवाब में पुलिस ने पहले हवाई फायर किया और फिर सिकंदर के पैर में गोली मारी। अन्य तीन बदमाशों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और बरामद हथियारों की तस्करी के पीछे की साजिश का पता लगाया जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: IIT जोधपुर में भर्ती घोटाला; तीन के खिलाफ एफआईआर, कुलसचिव ने दर्ज कराई शिकायत
- रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
- Rajasthan News: पूर्व राजपरिवार के इस सदस्य ने 100 करोड़ में खरीदा गोल्फ लिंक्स में आलीशान बंगला
- Bihar News: टेंपो और पिकअप की सीधी टक्कर में टेंपो सवार 2 मजदूर की मौत, 7 घायल
- Rajasthan News: एक्शन में मंत्री! 11वीं की छात्रा ने टीचर की शिकायत, तत्काल हुआ सस्पेंशन