Rajasthan News: बुधवार को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट (IX-1199) में टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी का पता चला.

यह फ्लाइट जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होने वाली थी. विमान रनवे पर पहुंच चुका था और उड़ान भरने की तैयारी में था, तभी अचानक यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. पायलट की त्वरित सूझबूझ के कारण विमान को वापस एप्रन क्षेत्र में लाया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

जानकारी के अनुसार, फ्लाइट में सभी यात्री सवार हो चुके थे और विमान रनवे पर गति पकड़ रहा था. इसी दौरान पायलट को विमान में तकनीकी गड़बड़ी का अंदेशा हुआ. सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट ने तुरंत विमान को रनवे से हटाकर एप्रन की ओर मोड़ लिया. सूत्रों का कहना है कि अगर यह खराबी समय पर नहीं पकड़ी जाती, तो विमान के उड़ान भरने के बाद गंभीर दुर्घटना हो सकती थी.

घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया और उन्हें एयरपोर्ट के अराइवल सेक्शन में बने अस्थायी लाउंज में स्थानांतरित किया गया. विमान को तकनीकी जांच के लिए भेज दिया गया है, ताकि खराबी के कारणों का पता लगाया जा सके. इस घटना से कई यात्री सहम गए, लेकिन पायलट की सतर्कता और त्वरित निर्णय की सभी ने सराहना की. एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

पढ़ें ये खबरें