मुंबई. अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है. फिल्मों में उनकी अदाकारी का हर कोई कायल है. इन दिनों अभिनेत्री अपनी फिल्म शुभम की लेकर चर्चा में है. इस बीच एक्ट्रेस ने कहा है कि करियर में आगे बढ़ने के लिए रिस्क लेना पड़ता है. अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की.


सामंथा रुथ प्रभु ने इंटरव्यू में कहा, बिना रिस्क लिए कामयाबी या बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती. मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी रिस्क लेने में कतराई हूं. ज्यादातर मामलों में, जब मैने रिस्क लिया है, तो उसका अच्छा नतीजा ही मिला है.’ अभिनेत्री ने आगे कहा, ’15 साल तक ऐक्टिंग करियर में मैंने जो कुछ भी सीखा है, उससे मुझे अब इतना तो समझ आ गया है कि मुझे किस तरह की कहानियों पर काम करना है. जब सामंथा रुथ प्रभु से पूछा गया कि एक ऐक्टर होने की तुलना में प्रोड्यूसर बनने का अनुभव कितना अलग है, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऐक्टिंग फिल्म बनाने की प्रक्रिया का सिर्फ एक हिस्सा है. जब आप प्रोड्यूसर ननते हैं, तो फिल्म निर्माण के हर पहलू के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है, जैसे कि स्क्रिप्ट, नजट, टीमवर्क, शूटिंग की प्लानिंग. इसमें हर पहलू के नारे में सीखने के लिए बहुत कुछ है. अभिनेत्री ने आगे कहा, फिल्म निर्माण में शामिल होना शानदार है. सिर्फ ऐक्टिंग करने से जो अनुभव और सीख मिलती है, उसके मुकावले प्रोड्यूसर बनने से मुझे कहीं ज्यादा सीखने को मिला है. मैने फिल्म के हर पहलू को करीव से देखा और समझा है.



