मेरठ. हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. जहां एक युवक ने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी पर चाकू से हमला किया. हमले में छोटे भाई की पत्नी की मौत हो गई. वहीं भाई घायल है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- योगी जी ये क्या मजाक है! एक ही कमरे में चल रही 1 से 5 तक की कक्षाएं, हेडमास्टर महीनों से गायब, कागजों में दम तोड़ रहे ‘बाबा’ के दावे?
बता दें कि पूरा मामला कंकरखेड़ा थाने के साधुनगर कॉलोनी का है. मकान बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी हो चुकी थी. जिसे लेकर एक बार फिर दोनों परिवार के बीच कहासुनी. जिसके बाद बड़ा भाई इकरामुद्दीन शराब के नशे में अपने छोटे भाई राज़ुद्दीन के घर पहुंचा. इस दौरान दोनों भाइयों के बीच गाली-गलौज हुआ और फिर मारपीट हो गई.
इसे भी पढ़ें- ‘मेरे पति गुमनामी की मौत नहीं मर सकते, उन्हें…’, शुभम द्विवेदी की पत्नी ने राहुल गांधी से की ये मांग, फिर नेता प्रतिपक्ष ने दिया ये जवाब…
मारपीट के बाद बड़े भाई इकरामुद्दीन ने राजुद्दीन और उसकी पत्नी साइना पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में राजुद्दीन बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं साइना के सीने में चाकू लगने से उसकी मौत हो गई. शोरगुल सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पड़ोसियों ने इकरामुद्दीन को पकड़ लिया और जमकर पीटा. फिर मामले की जानकारी देकर पुलिस को बुलाया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें