Dharmendra Pradhan Controversial Comment On Rahul Gandhi: बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जातीय जनगणना (Caste Census) का फैसला लिया। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान जातीय जनगणना पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर विवादस्पद टिप्पणी कर बैठे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘राहुल गांधी को सीरियस मत लो, उन्हें सर्वे और सस्पेंस का अंतर नहीं पता।

आज से देश में लागू हुए ये 5 बड़े बदलावः ATM से पैसा निकालना महंगा, वेटिंग टिकट पर स्लीपर-एसी कोच में सफर करने नो एंट्री समेत…, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ये फैसला एकाएक नहीं लिया गया है, इसपर पिछले 11 सालों से काम चल रहा है। हमारा मकसद समाज के हर तबके तक लाभ पहुंचाने का है। सामाजिक न्याय हमेशा हमारी नीति का केंद्र रहा है और इसलिए ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया गया।

‘युद्ध होना है तो हो जाए, पाकिस्तान का मिटा दिया जाए नाम-ओ-निशान…’, पहलगाम आतंकी हमले पर CM सिद्धारमैया ने मारी पलटी

धर्मेंद्र प्रधान ने जोर देकर कहा कि यह भारत की आज़ादी के बाद पहली बार है, जब केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। यह निर्णय प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो वंचितों को उनका हक दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसे लगभग एक साल पहले गृह मंत्री ने सूचित किया था।

पहलगाम आतंकी हमला: NIA चीफ पहलगाम पहुंचे, घटनास्थल की 3डी मैपिंग जारी, यहां आतंकियों ने 25 हिंदू पर्यटक समेत 26 लोगों की हत्या की थी

प्रधान ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नेहरू जी जातीय आरक्षण के विरोधी थे। इसके लिए उन्होंने राज्यों को चिट्ठी भी लिखी थी। मंडल कमीशन लागू करने के समय बीजेपी सरकार का हिस्सा थी। इसे रोकने का काम कांग्रेस ने किया। मंडल कमीशन को लेकर राजीव गांधी का क्या रुख था सभी जानते हैं।

‘यही समय है, सही समय है… लहरें और आनी बाकी हैं’, WAVES समिट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बोले-  सिनेमा देश की संस्कृति की आवाज है

राहुल गांधी पर तीखा हमला
50% आरक्षण की सीमा खत्म करने के सवाल पर धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी की जातीय जनगणना पर प्रतिक्रिया को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बातों को गंभीरता से लेना ही नहीं चाहिए। उन्हें सर्वे और सेंसस के बीच का अंतर भी नहीं पता। उन्होंने आगे कहा कि नेहरू और राजीव गांधी की चिट्ठियों और बयानों को पढ़कर कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।

पहलगाम आतंकी हमले की इनसाइड स्टोरीः धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और गोली चला दी, आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर मारी गोली, चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m