शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस जातिगत जनगणना को लेकर अभियान चलाएगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बताया कि 3 से 10 मई तक जिलों में रैलियां करेंगे। 10 से 20 मई तक विधानसभा में जातिगत जनगणना की रैलियां निकाली जाएगी। इसके बाद डोर टू डोर संपर्क करेंगे। इन कार्यक्रमों में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे। पटवारी ने बताया कि जून में राजधानी भोपाल में बड़ी रैली की जाएगी। जिसमें राहुल गांधी को आमंत्रित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि देश का उत्पादन कम हुआ है, 12 से 10 प्रतिशत पर आया है। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह को सबसे ज्यादा झूठा बताया है। पटवारी ने कहा कि शिवराज सबसे अधिक झूठ बोलने वाले नेता है। गूगल मे सर्च करो तो पांच लोगों मे उनका नाम आता है। 2011 में यूपीए सरकार ने जनगणना करने की बात की। राहुल गांधी हमेशा देशहित में काम करते है। धान के समर्थन मूल्य गैस सिलेंडर के मूल्य का क्या हुआ। आज सभी किसान परेशान हो रहे है।
ये भी पढ़ें: International Labour Day: कांग्रेस ने मोदी सरकार में श्रमिकों की उपेक्षा का लगाया आरोप, बीजेपी का तंज -कांग्रेस और जयराम स्थिति मजदूरों जैसी
पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि शिवराज जी का पाप किसान भोग रहे है, कांग्रेस ने वो सब किया जो कहा था। शिवराज जी की मैं निंदा करता हूं। 27 प्रतिशत कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आरक्षण ने दिया उसे बीजेपी सरकार ने रोक रखा। जीतू पटवारी ने कहा कि डॉ मोहन यादव कब तक मुख्यमंत्री रहेंगे यह निश्चित नहीं है। मोहन यादव को भू और शराब माफिया घेरे रहते है, वो ज्यादा दिन तक सीएम नहीं रहेंगे।
ये भी पढ़ें: लव जिहाद करने वालों की नसबंदी कराएंः सांसद आलोक शर्मा ने मुख्यमंत्री से की मांग, बोले- इससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी
जीतू पटवारी ने भोपाल से सांसद आलोक शर्मा के नसबंदी वाले बयान पर पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि आलोक शर्मा आप सांसद हो या सर्कस में काम करने वाले हो। जिस रेस्टोरेंट में काम हो रहा था उसपर बुलडोजर क्यों नहीं चला, जांच हो जाएगी तो भाजपा नेता निकलेंगे। वहीं पीसीसी चीफ ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें