कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सातवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्रा को मंडला बुलाया गया फिर वहां पर उसे एक कमरे में बंद कर तीन दिन तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। यह पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब छात्र अपने घर लौटी और पूरी आप बीती अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और शिकायत की।

परिजनों के मुताबिक, नाबालिग छात्रा 24 अप्रैल को जबलपुर से बस में बैठकर अपने दोस्त से मिलने मंडला जिले पहुंची थी। जहां मंडला निवासी राजन ने उसे एक कमरे में बंद कर अपने दोस्त के साथ मिलकर तीन दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि लड़की जब जबलपुर से मंडला के लिए रवाना हुई तो घर पर उसके कोई नहीं था। इसी का फायदा उठाकर वह मंडला पहुंच गई जब लड़की की मां घर लौटी तो शक होने पर उसने लड़के के दोस्त यानी कि आरोपी राजन को फोन लगाया। फिर लड़की ने पूरा राज उगल दिया और उसके बाद परिजन तत्काल पुलिस थाने पहुंच पूरी घटना बताई।

ये भी पढ़ें: बेटी से दरिंदगी करने वाले सौतेले पिता को आजीवन कारावास: कई बार किया था दुष्कर्म, पीड़िता को 3 लाख देने का भी आदेश

1 साल पहले हुई थी दोस्ती

बताया जा रहा है कि आरोपी से लड़की की 1 साल पहले डेटिंग एप के जरिए दोस्ती हुई थी। उसके बाद दोनों ने एक दूसरे के नंबर एक्सचेंज और फिर यह बातचीत आगे निकल चली। बातचीत का सिलसिला मोहब्बत तक पहुंचा और फिर लड़के ने उससे बात करनी शुरू कर दी। एक दिन लड़की के परिवार ने आरोपी लड़के से बात करते हुए देख लिया था। यही वजह थी उन्होंने लड़की का मोबाइल छीन लिया था, लेकिन लड़का जबलपुर आया उसने नया मोबाइल खरीद कर दे दिया और फिर दोनों की बातचीत होने लगी। जब लड़की का परिवार कहीं बाहर चला गया तभी लड़के ने उसे मंडला बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें: तीन साल तक मिटाई हवस की आगः जब मन भर गया तो शादी से कर दिया इंकार, नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे पर रेप का केस दर्ज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H