Rajasthan News: पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर सुबह करीब 4 बजे उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार इनोवा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराई।

मुंबई से गांव लौट रहा था परिवार
हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग जोधपुर जिले के डायलाना कलां गांव के रहने वाले थे। वे दो भाईयों के परिवार थे, जो मुंबई से सुमेरपुर के पास एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने गांव लौट रहे थे। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
मौके पर ही दो की मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
पुलिस के अनुसार, हादसे में सुरेश रावल की पत्नी और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विष्णु रावल के पुत्र उत्तम रावल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चौथे मृतक की पहचान बाद में हुई।
हादसे में तीन अन्य घायल हैं, जिनमें 18 वर्षीय हर्षिता की हालत गंभीर होने के कारण उसे जोधपुर रेफर किया गया है। अनीता और दिया का इलाज सुमेरपुर के अस्पताल में चल रहा है।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। हादसे की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इनोवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए। कार को क्रेन की मदद से हटाया गया।
कार चला रही युवती को एयरबैग खुलने की वजह से मामूली चोटें आईं और उसकी जान बच गई। सदर थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सुमेरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
पढ़ें ये खबरें
- कोई बलात्कार तो नहीं किया है?, तेज प्रताप यादव को मिला पप्पू यादव का समर्थन, सांसद ने लालू परिवार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- पहले से सब पता था…
- 100 गलियों में तलाशी अभियान चलाने के बाद दिल्ली में 9 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, पास से मिला यह प्रतिबंधित सामान, बताया ऐसे ली थी भारत में एंट्री
- मंत्री जी को नहीं 11 करोड़ के ‘सांप घोटाले’ की खबर: कलेक्टर को देनी पड़ी जानकारी, पेंडिंग केस पर अफसरों से बोले- नौकरी लायक नहीं छोडूंगा
- MP TOP NEWS TODAY: एक्सप्रेस-वे पर सेक्स करने वाला BJP नेता गिरफ्तार, गैंगरेप के बाद महिला की मौत, स्क्रैप व्यापारियों के ठिकानों पर जीएसटी का छापा, पटरी पर दौड़ी ‘द बर्निंग ट्रेन’, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- अब पछताए होत क्या… बिना सच्चाई जाने अखिलेश यादव ने कर दिया था पोस्ट, अब भाजपाई ले रहे मजे