Rajasthan News: राजस्थान के अंता से भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने 2005 में एसडीएम पर रिवॉल्वर तानने के मामले में उन्हें दी गई तीन साल की सजा को बरकरार रखा है। इसके साथ ही कोर्ट ने विधायक को आत्मसमर्पण करने के निर्देश भी दिए हैं।

इससे पहले साल 2020 में एडीजे कोर्ट, अकलेरा ने इस मामले में कंवरलाल मीणा को दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा सुनाई थी। उस फैसले को चुनौती देते हुए विधायक हाईकोर्ट पहुंचे थे, लेकिन अब हाईकोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला साल 2005 का है, जब तत्कालीन एसडीएम रामनिवास मेहता से किसी बात को लेकर कंवरलाल मीणा की तीखी बहस हो गई थी। आरोप है कि इसी दौरान विधायक ने रिवॉल्वर तानकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।
मामले की सुनवाई पहले 2018 में एसीजेएम कोर्ट, मनोहरथाना में हुई थी, जहाँ सबूतों के अभाव में मीणा को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया था। बाद में यह मामला एडीजे कोर्ट, अकलेरा में पहुँचा, जहाँ उन्हें दोषी मानते हुए तीन साल की सजा सुनाई गई। अब हाई कोर्ट द्वारा भी यह सजा बरकरार रखने के बाद, विधायक मीणा को जेल जाना होगा।
पढ़ें ये खबरें
- इंडियन आइडल का नया सीजन: श्रेया घोषाल की वापसी, यादों की प्लेलिस्ट के साथ संगीतमय सफर
- नुआपड़ा उपचुनाव में भाजपा ने दिखाई बड़ी चाल, जय ढोलकिया बने पार्टी के उम्मीदवार
- EXCLUSIVE: बच्चों के एंटीबायोटिक सिरप में निकले कीड़े, अस्पताल में भर्ती बच्चे को दिया गया था एजिथ्रोमाइसिन, ड्रग डिपार्टमेंट ने लिया संज्ञान
- ताज नगरी में जुटे 32 देशों के सेना प्रमुख: ताजमहल का किया दीदार, खूबसूरती देख बोले- वाह ताज
- बिहार आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जन सभा के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश