Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के मामले में विशेष अदालत से तीन दिन की अंतरिम ज़मानत मिली है। यह ज़मानत उन्हें पत्नी के अंतिम संस्कार के बाद होने वाले धार्मिक रीति-रिवाजों में भाग लेने के लिए दी गई है। विशेष न्यायाधीश खगेंद्र कुमार शर्मा ने 8 से 10 मई तक की ज़मानत मंजूर की। जोशी की ओर से अधिवक्ता दीपक चौहान ने अदालत में नौ दिन की ज़मानत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने केवल तीन दिन की अनुमति दी।

जल जीवन मिशन घोटाले में हुई थी गिरफ्तारी
महेश जोशी को ईडी ने जल जीवन मिशन (JJM) के 900 करोड़ रुपये के कथित घोटाले में 24 अप्रैल की शाम को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन्हें न्यायाधीश के घर ले जाकर पेश किया गया, जहां से चार दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था।
ईडी इस मामले में पहले ही कई ठेकेदारों, अधिकारियों और बिचौलियों से पूछताछ कर चुकी है। जोशी पर आरोप है कि उनके मंत्री रहते जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों के टेंडर में गड़बड़ियां हुईं और रिश्वत का लेनदेन बिचौलियों के ज़रिये किया गया।
पत्नी के निधन के बाद मिली राहत
महेश जोशी की पत्नी कौशल देवी का 28 अप्रैल को निधन हो गया था। वे लंबे समय से मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती थीं और किडनी सहित कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। ब्रेन हेमरेज के चलते वे अचेत अवस्था में थीं। 27 अप्रैल को कोर्ट की अनुमति के बाद ईडी ने जोशी को अस्पताल ले जाकर पत्नी से आखिरी बार मिलने का मौका दिया था।
जोशी के वकील ने कोर्ट से 12 दिन की पेरोल की मांग की थी, लेकिन अदालत ने सात दिन की बजाय केवल तीन दिन की अंतरिम ज़मानत को मंजूरी दी। ईडी उन्हें पीएमएलए मामलों की विशेष अदालत में पेश कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- R. Madhavan ने पत्नी Sarita Birje को खास अंदाज में ही जन्मदिन की बधाई, पोस्त शेयर कर लिखा- सबसे खूबसूरत आत्मा …
- Tech Mahindra के Q2 नतीजे से मचा हलचल! ब्रोकरेज रिपोर्ट में बंटा बाजार, निवेशक हुए कंफ्यूज
- APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: सीएम डॉ मोहन ने अब्दुल कलाम को किया नमन, जयंती पर कही ये बड़ी बात
- धनतेरस पर सोना खरीदें और कैशबैक भी पाएं! लेकिन मौका सिर्फ 1 दिन का, जानिए कहां मिल रहा गोल्डन चांस?
- दिल्लीवालों को रेखा गुप्ता का बड़ा तोहफा; पानी बिल की लेट फीस माफ, जानिए कब जमा करने पर मिलेगी कितनी छूट?