Rajasthan News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल को शुक्रवार को जयपुर में मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। बेनीवाल SI भर्ती परीक्षा 2021 में कथित भ्रष्टाचार के विरोध में परीक्षा को रद्द करने और CBI जांच की मांग कर रहे हैं।

हनुमान बेनीवाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की योजना बनाई थी। पुलिस की ओर से शहर में भारी बंदोबस्त और बेरिकेड्स लगाए गए थे। हालात को देखते हुए सांसद ने आवास तक पहुंचने से पहले ही स्वेच्छा से गिरफ्तारी दे दी। पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को हिरासत में लेकर सांगानेर सदर थाने भेज दिया।
गिरफ्तारी के दौरान हल्की झड़प और नारेबाजी की घटनाएं सामने आईं, हालांकि पुलिस की सतर्कता के चलते कोई गंभीर स्थिति नहीं बनी।
भ्रष्टाचार के आरोप और विरोध की पृष्ठभूमि
हनुमान बेनीवाल बीते कई दिनों से SI भर्ती 2021 में अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे हैं। उन्होंने हाल ही में एक राज्य मंत्री पर डमी उम्मीदवार को परीक्षा दिलवाने के लिए पैसे देने का आरोप भी लगाया था, जिसे उन्होंने एक पूछताछ नोट के जरिये सार्वजनिक किया था। हालांकि, इस दस्तावेज को SOG ने फर्जी करार देते हुए खारिज कर दिया है।
बेनीवाल की प्रमुख मांगें
- SI भर्ती परीक्षा 2021 को पूरी तरह रद्द किया जाए।
- मामले की जांच CBI से कराई जाए।
- दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
- आरोपी मंत्री के.के. बिश्नोई को बर्खास्त किया जाए।
पढ़ें ये खबरें
- राजगीर विधानसभा में इस बार राजनीतिक हलचल तेज, जन सुराज के उम्मीदवार बोले इस बार जनता बदलाव के मूड में हैं
- R. Madhavan ने पत्नी Sarita Birje को खास अंदाज में ही जन्मदिन की बधाई, पोस्त शेयर कर लिखा- सबसे खूबसूरत आत्मा …
- Tech Mahindra के Q2 नतीजे से मचा हलचल! ब्रोकरेज रिपोर्ट में बंटा बाजार, निवेशक हुए कंफ्यूज
- APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: सीएम डॉ मोहन ने अब्दुल कलाम को किया नमन, जयंती पर कही ये बड़ी बात
- धनतेरस पर सोना खरीदें और कैशबैक भी पाएं! लेकिन मौका सिर्फ 1 दिन का, जानिए कहां मिल रहा गोल्डन चांस?