Rajasthan News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान जहां क्रिकेट को लेकर देशभर में उत्साह है, वहीं मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी शिवालिक शर्मा एक गंभीर आरोप के चलते कानूनी संकट में फंस गए हैं। राजस्थान के जोधपुर में एक युवती ने उनके खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

यह मामला जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाने में दर्ज हुआ है। पीड़िता के अनुसार, शिवालिक ने सगाई के बाद शादी का वादा कर उसके साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी से मुकर गए। केस दर्ज होने के बाद कोर्ट ने शिवालिक शर्मा को समन भेजा है और चेतावनी दी है कि यदि वह पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा।
कैसे हुई मुलाकात और सगाई तक की कहानी
पीड़िता, जो जोधपुर के कुड़ी भगतासनी क्षेत्र की निवासी है, ने बताया कि फरवरी 2023 में वह अपनी मित्रों के साथ बड़ौदा घूमने गई थी, जहां उसकी मुलाकात क्रिकेटर शिवालिक शर्मा से हुई। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और संबंध धीरे-धीरे बढ़ते गए। अगस्त 2023 में दोनों परिवारों की सहमति से जोधपुर में उनकी सगाई भी हुई।
सगाई के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर इनकार
पीड़िता के अनुसार, सगाई के बाद शिवालिक ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिनमें एक बार वह जोधपुर आकर युवती के घर भी ठहरे थे। दोनों ने साथ में जयपुर, दौसा और उज्जैन की यात्राएं भी कीं। शादी की तारीख 6 फरवरी 2025 तय की गई थी, लेकिन शादी के नजदीक आने पर शिवालिक ने शादी से इनकार कर दिया।
आरोप: धमकी भी दी गई
पीड़िता का आरोप है कि शादी से इनकार करने के बाद शिवालिक ने उसे धमकी दी कि यदि उसने इस रिश्ते की बात सार्वजनिक की तो उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जाएगा। इसके बाद पीड़िता ने 2 जनवरी 2025 को थाने में मामला दर्ज कराया। मेडिकल जांच और कोर्ट में बयान भी हो चुके हैं।
पुलिस जांच जारी है, लेकिन शिवालिक शर्मा की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, कोर्ट ने उन्हें समन जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अगली सुनवाई में यदि वह उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- UP में ईवी उत्पादन को विस्तार देगा TATA समूह, नए मॉडलों के विकास पर भी चल रहा काम
- राजधानी में ‘फिल्म धुरंधर’ के शो के दौरान हंगामा: बीच में रोकनी पड़ी मूवी, वीडियो वायरल
- छत्तीसगढ़ : अब तक 87 लाख टन धान की खरीदी, किसानों को 7 हजार 771 करोड़ का हो चुका भुगतान, 1.93 लाख टन अवैध धान भी जब्त
- जबलपुर में इलाज के नाम पर लोगों को पढ़ाई जा रही बाइबल! विश्व हिंदू परिषद ने घर पर बोला धावा, धर्मांतरण का लगाया आरोप
- UP में टूरिज्म बूम : टाटा समूह के ताज, विवांता और सिलेक्शन्स ब्रांड के होटल्स के बड़े विस्तार की तैयारी


