Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के खपरैला गांव में एक शादी समारोह उस समय तनावपूर्ण हो गया जब दहेज में पसंदीदा ब्रांड का सामान न मिलने पर दूल्हे ने दुल्हन को साथ ले जाने से इनकार कर दिया। इस पर नाराज़ दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को बंधक बना लिया, जिसके बाद पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, खपरैला निवासी राजू की दो बेटियों की बारात कोलुआ का पुरा गांव से आई थी। विदाई के समय बड़ी बेटी के दूल्हे ने दहेज में दिए गए सामान को “घटिया” बताते हुए न केवल अपमानजनक बातें कही, बल्कि दुल्हन को ले जाने से मना कर दिया। इस पर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हो गई और मामला बढ़ गया।
दुल्हन पक्ष ने जताई चिंता, रखी जमीन नाम करने की शर्त
दूल्हे के व्यवहार से नाराज़ होकर दुल्हन पक्ष ने उसे बंधक बना लिया और बारात की विदाई रोक दी। पंचायत और रिश्तेदारों ने सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन दूल्हा अपनी जिद पर अड़ा रहा। दुल्हन के परिजनों ने बेटी के भविष्य को लेकर चिंता जताई और दूल्हे के पिता से मांग की कि बेटे के हिस्से की जमीन दुल्हन के नाम की जाए। यह अनपेक्षित शर्त सुनकर पंच-पटेल भी चौंक गए।
पुलिस ने किया हस्तक्षेप, राजीनामा के बाद विदाई
मामले की सूचना मिलते ही सैंपऊ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर उन्हें थाने बुलाया और समझाइश के बाद राजीनामा लिखवाया। इसके पश्चात दुल्हन की विदाई कराई गई और बारात रवाना हुई।
पढ़ें ये खबरें
- ग्रीन पटाखों को सुप्रीम कोर्ट की अनुमति पर CM रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों से की अपील, कहा- पटाखे फोड़ें लेकिन पर्यावरण का ध्यान रखें
- भूपति के आत्मसमर्पण पर महाराष्ट्र सीएम फडणवीस का उद्घोष, ‘नक्सली आंदोलन के अंत की शुरुआत’ छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- नक्सलियों को समझ आ गया जीना है मरना नहीं…
- पुलिस लिखी बोलेरो से आई नकली पुलिस! 6 घंटे तक अगवा कर पीटा, 18500 रुपए और मोबाइल लूटे, थाने में Police ने भी 7 घंटे तक पीड़ितों को बिठाए रखा
- पंजाब राज्यसभा चुनाव में जाली हस्ताक्षर का मामला : चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस आमने-सामने
- Tejashwi Yadav Nomination: राघोपुर सीट से नामांकन करने पहुंचे तेजस्वी यादव, साथ में पिता लालू- मां राबड़ी और बहन मीसा भारती मौजूद