रायपुर- भाजपा ने भोपाल से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मैदान पर उतारा है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को ही औपचारिक तौर पर भाजपा का दामन थामा था. कुछ घंटे बाद ही पार्टी ने उन्हें भोपाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. भाजपा ने इसके अलावा मध्य प्रदेश के तीन अन्य सीटों पर पर भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. गुना से डॉ केपी यादव, सागर से राज बहादुर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. और विदिशा से रमाकांत भार्गव को टिकट दिया गया है.
गौरतलब है कि मालेगांव विस्फोट कांड की वजह से साध्वी प्रज्ञा सिंह का नाम सुर्खियों में आई थी. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मध्य प्रदेश के एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं. परिवारिक पृष्ठभूमि के चलते वे संघ व विहिप से जुड़ी और फिर बाद में संन्यास धारण कर लिया. 2008 में हुए मालेगांव बम विस्फोट में उन्हें गिरफ्तार किया गया गया. हाल ही में वे दोषमुक्त हुई हैं.
भोपाल लोकसभा सीट पर करीब तीन दशक से बीजेपी का कब्जा है. कांग्रेस नेता शंकर दयाल शर्मा, जो देश के राष्ट्रपति भी रहे ने 1984 में इस सीट पर जीत दर्ज की थी. 1989 से लेकर बीजेपी के सुशील चंद्र वर्मा ने तीन पर यहां का प्रतिनिधित्व किया. 1999 में उमा भारती यहां से जीतीं लेकिन मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. वर्तमान में अशोक सांझर भोपाल से सांसद हैं.