प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) का टीजर रिलीज हो गया है. वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के उद्घाटन समारोह में पंचायत सीजन 4 का टीजर लॉन्च किया गया है. WAVES को मनोरंजन जगत में क्रिएटिविटी और इनोवेशन का जश्न मनाता है.

पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) के ऐलान के बाद से ही फैंस इसे देखने के लिए काफी उत्साह थे. सीजन में फुलेरा में प्रधान का चुनाव देखने को मिलने वाला है. वेब सीरीज का टीजर प्राइम वीडियो इंडिया के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

टीजर की शुरुआत में एक वॉइस ओवर के साथ पंचायत के सीन दिखाई देते हैं. जिसमें कहा जा रहा है कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र और इस लोकतंत्र का एक छोटा सा हिस्सा है हमारा फुलेरा गांव. जहां इस साल होगा बड़ा हंगामा, जब इलेक्शन में लड़ बैठेंगे हमारे प्रधान जी और भूषण. आइएगा जरूर हमारे फुलेरा का चुनाव देखने. टीजर में सभी किरदारों की झलक दिखाई गई है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

टीजर में हर ओर चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है. आखिर में भूषण की पत्नी कहती है ‘रिंकी की मम्मी चुनाव में मिलते हैं.’ इस डायलॉग के साथ ही टीजर खत्म हो जाता है. पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है. चंदन ने इसकी कहानी लिखी है, तो वहीं, दीपक व अक्षत विजयवर्गीय ने इसका निर्देशन किया है. ये वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई को रिलीज होने वाली है.