MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 3 मई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

लापरवाही पर मोहन सरकार सख्त

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को समाधान ऑनलाइन में 12 जिलों के 14 मामलों की खुद सुनवाई की। सीएम ने बारी-बारी से वीसी के जरिए आवेदकों से खुद बात की और उनकी समस्याएं सुनी। उमरिया जिले में एक दिव्यांग की पेंशन रोकने और लापरवाही बरतने के मामले में सीएम ने समग्र सामाजिक न्याय अधिकारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी कर दिए। पढ़ें पूरी खबर

ग्रामीण कृषि विस्तारक अधिकारी भर्ती की चयन सूची दोबारा होगी जारी

 मध्यप्रदेश में सरकारी भर्तियों को लेकर एक बार फिर न्यायालय का सख्त रुख सामने आया है। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की ग्रामीण कृषि विस्तारक अधिकारी भर्ती प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी का मामला हाईकोर्ट पहुंचा और अब इंदौर खंडपीठ ने इस पर बड़ा फैसला सुनाया है। न्यायालय ने आदेश दिया है कि विभाग चयन सूची को दोबारा जारी करे और यह सुनिश्चित करे कि समान अंक प्राप्त करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अनारक्षित वर्ग में नियुक्ति दी जाए, जैसा कि भर्ती नियमों में स्पष्ट किया गया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को नियुक्ति देने के भी निर्देश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

एमपी सरकार 5 हजार करोड़ का कर्ज फिर लेगी

 मध्यप्रदेश सरकार फिर पांच हजार (5000) करोड़ का कर्ज लेगी। इस वित्तीय वर्ष में सरकार का यह पहला कर्ज होगा। 2500 की दो अलग अलग किश्तों में सरकार उधार लेगी। 12 साल और 14 साल के टेन्योर पर कर्ज लिया जाएगा। 7 मई को सरकार के खजाने में रकम आएगी। पढ़ें पूरी खबर

पहली बार 3 साल की मासूम ने लिया संथारा

मध्य प्रदेश के इंदौर में पहली बार जैन समाज की 3 साल की मासूम बच्ची वियाना ने संथारा ग्रहण किया। धार्मिक प्रक्रिया के 10 मिनट बाद ही उसने दुनिया को अलविदा कह दिया। परिजनों के इस कठिन निर्णय की वजह से माता-पिता को सम्मानित किया गया है। साथ ही इतनी कम उम्र में संथारा लेने का यह पहला मामला होने की वजह से गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। इस घटना ने पूरे जैन समाज समेत देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। पढ़ें पूरी खबर

आयुध फैक्ट्री के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

सीमा पर बढ़ते तनाव और युद्ध अलार्म बजाने से पहले भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अपनी आयुध निर्माणी फैक्ट्री को एक्टिव करना शुरू कर दिया है। जी हां भारतीय सीमा और सरहदों पर तैनात हमारे जवानों को मजबूती देने वाली गोला बारूद, असलहा बनाने वाली आयुध निर्माणी फैक्ट्री के तमाम कर्मचारियों, अधिकारियों की छुट्टी निरस्त करने के आदेश जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

महिलाओं के पहनावे पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा का विवादित बयान!

मध्य प्रदेश के सीहोर वाले प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने महिलाओं के पहनावे को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसके चलते वे अब विवादों के घेरे में आ गए हैं। राजस्थान के जयपुर में कथा के दौरान मिश्रा ने कहा कि “लड़कियों के पेट की नाभि ढकी रहेगी, तभी वह सुरक्षित रह सकती हैं क्योंकि आज के समय में पहनावे की वजह से ही अपराध बढ़ रहे हैं।” पढ़ें पूरी खबर   

डॉ अरुणा कुमार को डीएमई बनाने पर विवाद

डॉ. अरुणा कुमार को डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन (DME) बनाए जाने के फैसले ने एक बार फिर नया विवाद खड़ा कर दिया है। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जूडा) और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (एमटीए) ने इस नियुक्ति का विरोध करते हुए सरकार को 24 घंटे में आदेश निरस्त करने की चेतावनी दी है। दोनों संगठनों ने निर्णय पर पुनर्विचार नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। साथ ही सीएम डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर उनकी नियुक्ति आदेश निरस्त करने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर

4 जिंदगी निगल गई मौत

शिवपुरी जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो मासूम बच्ची सहित 4 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर

साल में दो बार होगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा

 मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा अब साल में दो बार आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा फरवरी-मार्च में होगी, जबकि दूसरी परीक्षा जुलाई-अगस्त में आयोजित की जाएगी। इस व्यवस्था को स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल विनियम 1965 में संशोधन कर शुक्रवार को अधिसूचना राजपत्र में जारी कर लागू कर दिया। अब सप्लीमेंट्री एग्जाम की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

8 साल की मासूम से दरिंदगी

 मध्य प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब ताजा मामला दमोह जिले से सामने आया है। जहां पड़ोस में रहने वाले मुंहबोले चाचा ने 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि बच्ची जब खेल रही थी, तभी आरोपी उसे उठाकर अपने घर ले गया। इसके बाद दरवाजा बंद कर उसके साथ दरिंदगी की। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H