bihar top news today 03 may 2025 : बिहार (BIHAR) में आज शनिवार 03 मई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

पार्टी बिहार में नहीं करेगी किसी से गठबंधन

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव का आज से आगाज हो चुका है और बिहार में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का काम करेंगे । उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। वहीं उन्होंने फिलहाल बिहार में किसी पार्टी के साथ गठबंधन से इनकार किया है।

एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला

ओवैसी के बिहार दौरे पर मुकेश सहनी ने कहा कि कोई कहीं आए जाए पर इस बार बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच आमने सामने चुनाव होगा और तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे।

16 साल से फरार दो नक्सली अब गिरफ्तार

जमुई पुलिस ने बरहट थाना क्षेत्र के पुराने नक्सली मामलों में वांछित दो कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान हरि यादव उर्फ हरिलाल यादव और नरेश यादव के रूप में हुई है।0जमुई के एसपी मदन कुमार आनन्द के अनुसार, 2 मई को रात 10 बजे गुप्त सूचना मिली। सूचना में बताया गया कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के करमटांड गांव में वांछित नक्सली छिपे हैं। विशेष पुलिस दल ने छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया।

बिहार में फिर हुई लाखों की लूट

जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। हर दिन आपराधिक वारदात से लोग दहशत में हैं। जिले के तुर्की में दिनदहाड़े हथियार से लैस अपराधियों ने लूटपाट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सकरी चौक के पास स्थित सुहागिन ज्वेलर्स में 15 लाख के गहने और पैसे की लूट हुई है। दो बाइक पर सवार होकर छह अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया।

कांग्रेस नेता ने मांगा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत

पहलगाम आतंकी हमले ​के बाद कांग्रेस ने एक पत्र जारी कर अपने नेताओं से कहा था कि वो अपने बयान में सिर्फ पहलगाम पर ही फोकस करें। बावजूद इसके कई नेता पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने के बाद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बोलने का मौका दे दिया है।

आपस में भिड़े शिक्षक

जिले के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत बिनोदपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवनगर में शनिवार को नामांकन को लेकर विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवनिन्द्र कुमार सिंह और शिक्षा सेवक अबू बकर सिद्दीकी के बीच कहासुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस घटना में प्रधानाध्यापक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

261 शिक्षकों का किया तबादला

बिहार में शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से 261 शिक्षकों का तबादला कर दिया है। इन सभी शिक्षकों का अंतरजिला तबादला किया गया है। शिक्षा विभाग की समिति के द्वारा फैसला लेने के बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने तबादले का आदेश जारी किया है। यह तबादले शिक्षकों की इच्छा के आधार पर किए गए हैं। शिक्षा विभाग की विशेष कमेटी द्वारा एक बैठक में यह फैसला लिया गया।

1971 को नहीं भूला होगा पाकिस्तान

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के हमले वाले बयान पर मनोज झा ने कहा कि, मैं क्या कह सकता हूं 1971 को वह भूले नहीं होंगे, अगर देखा नहीं होगा तो पढ़ा होगा। इंदिरा जी प्रधानमंत्री थी और सेना का शौर्य विश्व के मानचित्र को बदलना बहुत कम देशों से संभव हो पाया है। हमने विश्व का मानचित्र बदल दिया। वह इसे याद रखें।

‘420 के आरोपी हैं तेजस्वी यादव’

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी द्वारा जाति जनगणना को लेकर पीएम को लिखे गए पत्र राहुल गांधी द्वारा इसे फर्जी बताने के बयान पर न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि, तेजस्वी यादव 420 के आरोपी हैं और राजनीति ने भी उन्हें 420 घोषित कर दिया है।

मुस्लिम वोट को लेकर जिसे बेचैनी वो समझे- बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि, बिहार में एनडीए गठबंधन लगातार विकास का काम कर रहा है और सब का साथ सबका विकास का नारा देते हुए बिहार को आगे बढ़ा रहा है। इसलिए बिहार की जनता एनडीए गठबंधन का साथ देने का काम करेगी। ओवैसी या कोई भी आए किसी भी तरह की रैली कर ले, एनडीए गठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मुस्लिम वोट बैंक को लेकर जिसको बेचैनी है। वह पार्टी अपना समझे। कहा जा रहा है कि बीजेपी प्रवक्ता का यह बयान राजद पर तंज है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें