पटना। इस साल के आखिरी में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए तैयारियां अभी से नजर आने लगी है। बिहार में चुनाव की गर्मी अभी से महसूस होने लगी है। इसी बीच जेडीयू के एक नेता ने बिहार चुनावों के नतीजों का भी ऐलान कर दिया है। जनता दल यूनाइटेड के नेता ने कहा है कि इस बार एनडीए 225 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही हैं।

हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगली सरकार

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के सीमांचल क्षेत्र के दौरे पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, “गठबंधनों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए शीर्ष 10 में से 9 स्थानों पर हावी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि 10वां स्थान कौन लेता है। तेजस्वी यादव और नए खिलाड़ियों सहित सभी को कोशिश करने दें, लेकिन यह मुकाबला एकतरफा है। 225 सीटों के साथ, हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगली सरकार बनाने जा रहे हैं।

कांग्रेस पर भी तीखा हमला किया

किशनगंज जिले के बहादुरगंज में एआईएमआईएम पार्टी के द्वारा बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया। आयोजित सभा में पार्टी सुप्रीमो ने केंद्र सरकार के साथ साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं चंद्र बाबू नायडू और चिराग पासवान और राजद – कांग्रेस पर भी तीखा हमला किया है।

हमारा आंदोलन जारी रहेगा


इंडी गठबन्धन द्वारा असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा का बी टीम बताए जाने पर उन्होंने कहा की वो हमें बी टीम कहते है लेकिन अरे इसी बी टीम ने मोदी सरकार के सामने इस बिल को फाड़ा था, तुम तो ए टीम थे, तुमने क्या किया, तुम्हारे मुंह में दही जम गया था क्या ? उन्होंने आगे कहा कि हमने जिस इबादतगाहों से अल्लाहु अकबर कहीं है उसे छीनने नहीं देंगे, मोदी जी जब तक ये काला कानून वापस नहीं लेते तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें