Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों में आज यानी रविवार को आंधी बारिश के साथ ठनका गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज आंधी 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसका असर देर रात से देखने को मिलने लगेगा. वहीं, आधी रात के बाद सुबह 3 बजे तक पटना और वैशाली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.
येलो अलर्ट जारी
दरअसल, आज सबसे ज्यादा असर पूर्णिया, कटिहार सहित पूर्वी बिहार के 12 जिलों में देखने को मिलने वाली है. इन जिलों में बारिश की संभावना अधिक है. आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है. धूप और बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने समूचे बिहार में येलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश का अलर्ट
आज यानी रविवार को पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी किया गया है. तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश और ठनका गिरने की संभावना जताई गई है. इसका सबसे ज्यादा असर सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में देखने को मिलेगा. शेष जिलों के एक या दो जगहों पर बारिश होने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल के बीच धूप भी खिली रहेगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, 4 युवक गंभीर रूप से घायल
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें