अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास: जिले के सासाराम में इन दिनों सिंगापुर का डिज्नीलैंड शहरवासियों को खूब आकर्षित कर रहा है. शहर के पायलट बाबा धाम के समीप तकरीबन एक हफ्ते से चल रहे डिज्नीलैंड में बच्चे एवं महिलाओं की खासी भीड़ दिखाई दे रही है, जो वाटर पार्क, झूला, जंपिंग पैड, ब्रेक डांस सहित खरीदारी का खूब लुफ्त उठा रहे हैं. 

दर्शकों की लग रही भारी भीड़ 

दरअसल, डिज्नीलैंड में आगंतुकों के लिए रेस्टोरेंट की भी व्यवस्था की गई है, जहां आप तरह-तरह के व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं. वहीं, डिज़्नीलैंड में दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए मैनेजमेंट की तरफ से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है, जिससे शहरवासियों को कोई परेशानी ना हो.

सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र 

वहीं, डिज्नीलैंड में खूबसूरत सीनरी के साथ बनाए गए सेल्फी प्वाइंट बच्चे एवं महिलाओं को खास तौर से आकर्षित कर रहे हैं. यहां आने वाला हर शख्स खुद को सेल्फी लेने से रोक नहीं सकता. बच्चों के लिए वाटर पार्क के साथ-साथ खरीदारी करने वाली महिलाओं के लिए लकड़ी के बने उत्पाद भी बिक्री के लिए लगाए गए, जो काफी किफायती दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में अपराधी ने युवक को मारी 2 गोली, इलाके में फैली सनसनी

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें