विकास कुमार/सहरसा: बिहार में इस साल के अंत तक चुनाव होना है. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है. नेताओं का बिहार आना-जाना भी लगा हुआ है. वार-पलटवार का दौर भी जारी है. जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है.
आयोग ने तैयारियां की शुरू
सूत्रों के अनुसार इस बार भी चुनाव आयोग सितंबर के पहले वीक में बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है. इसको लेकर आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक पिछली बार की तरह इस बार भी बिहार की सभी 243 सीटों पर 3 फेज में चुनाव होने की संभावना है.
‘जनता समय समय पर देगी दवा’
वहीं, सहरसा दौरे पर पहुंचे बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम अतिथिगृह पहुंचे, जहां प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है. मंत्री जनक राम ने कहा कि जन मानस की आवाज है कि 2025 में फिर से नीतीश. यानी कि साफ तौर पर उन्होंने कहा कि 2025 में फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनेंगे. ये सुनकर महागठबंधन के नेता को पेट में बड़ा दर्द हो रहा है, तो दर्द का दवा जनता समय समय पर उनको देगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ निकाला विरोध मार्च, किया जोरदार प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें