परवेज आलम/वेस्ट चंपारण: बड़ी खबर बगहा से है, जहां रील बनाने के शौक ने एक महिला पुलिसकर्मी को मुश्किल में डाल दिया है. लिहाजा महिला पुलिस जवान पर गांज गिरी है और उसे तत्काल प्रभाव से एसपी ने निलंबित कर दिया है. दरअसल, आदर्श बगहा नगर थाना में पदस्थापित सिपाही कर्मी प्रिया पप्पी को दूसरी बार निलंबित किया गया है.
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
इसके पूर्व भी उसे रील बनाकर सोशल साइट्स पर डालने के मामले में निलंबित कर कार्रवाई की गई थी. बावजूद इसके अपने हरकतों से बाज नहीं आने वाली प्रिया एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं है और एसपी द्वारा उसे सस्पेंड किए जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.
पुलिस की छवि होती है धूमिल
दरअसल, पुलिस वर्दी में ऑन ड्यूटी रील बनाना और उसे सोशल साइट्स पर डालने से पुलिस की छवि धूमिल होती है. यहीं वजह है कि शुक्रवार को जैसे ही एसपी सुशांत कुमार सरोज के पास यह शिकायत पहुंची, तो उन्होंने बगहा नगर थाना के सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक को जांच का जिम्मा सौंपा.
महकमे की हो रही है किरकिरी
जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक सुशांत सरोज़ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस जवान प्रिया पप्पी को निलंबित कर उसकी छुट्टी कर दिया है. बगहा के पुलिस अधीक्षक सुशांत सरोज ने बताया कि आरोपी सिपाहीकर्मी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि दूसरी बार उसने पेशेवर गलती दुहराई है और बिहार पुलिस की वर्दी में रील बनाकर वायरल किया है. जिससे महकमे की किरकिरी हो रही है.
पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास रहे बरकरार
लिहाजा प्रिया पप्पी को तत्काल सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई की कवायद तेज कर दिया गया है. एसपी ने साफ तौर पर कहा है की ऐसी हरकत करने वाले कोई भी अधिकारी या जवान कतई बकशे नहीं जाएंगे, जो भी ऑन ड्यूटी या ऑफ ड्यूटी रील बनाकर वायरल करेगा, उसपर सुसंगत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बरकरार रहें.
ये भी पढ़ें- Bihar News: जदयू सांसद संजय झा ने राजद पर बोला हमला, कहा- ‘परिवार के आगे राजद न कभी बढ़ा है, ना आगे बढ़ेगा’
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें