Rajasthan News: हिसार में राजस्थान की 25 वर्षीय लेडी डॉक्टर भावना यादव की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. आरोपी उदेश यादव, जो पुलिस रिमांड में है, ने हत्या की बात कबूल की है. अब उदेश की पत्नी निक्की और डॉ. भावना के बीच की 60 पेज की वॉट्सएप चैट वायरल हो रही है, जिसे निक्की ने पुलिस को सौंपा है.
चैट से पता चला कि भावना उदेश को भूल नहीं पा रही थीं और जब उदेश ने उन्हें इग्नोर करना शुरू किया, तो वे अनजान नंबरों से कॉल करने लगीं. उदेश के फोन न उठाने पर भावना ने निक्की से सीधे संपर्क किया. चैट में भावना ने अपनी बेचैनी जाहिर की और कहा, “मैं ठीक नहीं हूं, मैं खत्म हो जाऊंगी.” निक्की ने उन्हें समझाने की कोशिश की, यह कहते हुए कि उदेश शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है.

निक्की ने बताया कि 2018 में भावना और उदेश के रिश्ते की बात चली थी, लेकिन भावना की मां ने शादी से इनकार कर दिया था. इसके बाद भावना एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए फिलीपिंस चली गईं. उदेश की शादी 2021 में निक्की से हो गई, जिसके बाद उसने भावना से दूरी बना ली.
दूसरी ओर, भावना के भाई नवीन यादव ने उदेश और उसके परिवार पर जांच को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उदेश के परिजन वीडियो जारी कर भावना को बदनाम कर रहे हैं और उनके दावों में विरोधाभास है. पुलिस ने भावना का मोबाइल बरामद किया है और उदेश से पूछताछ जारी है. महिला थाना प्रभारी कविता ने कहा कि चैट की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
पढ़े कुछ वाट्सअप चैट्स
चैट : 1
पत्नी: आप एक बार उसकी जगह खुद को रखकर देखो. फिर आप क्या सोचती हो.
डॉ. भावना: पता नहीं मुझे, नहीं समझ आ रहा कुछ भी मुझे.
पत्नी: एक बार ट्राई तो करो
डॉ. भावना: बस इतना पता है मैं ठीक नहीं हूं, मैं खत्म हो जाऊंगी.
चैट : 2
पत्नी: उसके फोन पर कॉल करके देख लो मैं ही उठाऊंगी. यकीन हो जाएगा फिर तो. सो गए वो लड़ाई करके.
डॉ. भावना: नहीं, फोन की वीडियो भेज दो बना के उसके रूम में. (इसके बाद पत्नी उदेश के फोन की वीडियो बनाकर भेज देती है.)
चैट : 3
डॉ. भावना: मुझे नहीं पता
पत्नी: अभी बात नहीं हो पाई, वो बाहर हैं, थोड़ी देर में करती हूं.
डॉ. भावना: रोने का इमोजी सेंड करती है.
पत्नी: अरे, ऐसा मत करो, मेरा भी हसबैंड है वो, ऐसे तो आप कभी नहीं छोड़ पाओगे.
डॉ. भावना: एक बार बात करनी है मुझे लास्ट बार. या तो मिलकर बात कर लो आप.
चैट : 4
पत्नी: थोड़ा आप भी समझने की कोशिश करो. आपकी शादी नहीं हुई है.
डॉ. भावना: नहीं सॉरी, मैं सबको दुखी कर रही हूं.
पत्नी: उसकी शादी हो गई है और उसका बेबी भी है.
डॉ. भावना: हां.
पत्नी: अगर उदेश की शादी नहीं हुई होती तो वो आपसे आपकी तरह बात करता. सब कुछ होने के बाद भी उसने आपसे बात की है. आप थोड़ा समझो अगर उसकी शादी ना हुई होती और आपकी शादी हो गई होती तो क्या आप बात करते? क्या आप अपने हसबैंड को धोखा देते.
चैट : 5
पत्नी: मैं आपसे एक बात पूछती हूं
डॉ. भावना: हांजी, पूछो
पत्नी: आप उसे अनजाने नंबर से कॉल क्यों करते हो, गलत बात है ना ये तो.
डॉ. भावना: हां.
पत्नी: इतने सारे नंबर.
डॉ. भावना: थोड़ा टाइम दो फिर नहीं करूंगी.
चैट :6
डॉ. भावना: आपने तो बोला था कि वो हिसार है.
पत्नी: दिन में आ गया था.
डॉ. भावना: देखो, सच झूठ का तो मुझे नहीं पता कौन बोल रहा है. शाम को 7 बजे बात हुई है मेरी आपकी. (इसके बाद उदेश की पत्नी भावना द्वारा किए गए अनजान नंबरों के स्क्रीनशॉट भेजती है.)
पत्नी: ये अनजाने नंबर सारे आपके हैं ना.
वायरल चैट में निक्की ने दी थी समझाइश
हिसार में डॉ. भावना यादव हत्याकांड में मृतका के परिजनों ने आरोपी उदेश और उसके परिवार पर जांच को गुमराह करने का गंभीर आरोप लगाया है. भावना के भाई नवीन यादव ने इसे उदेश के परिवार की सुनियोजित साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि भावना की मौत के आठ दिन बाद आरोपी के परिजन वीडियो जारी कर उनकी बहन को बदनाम कर रहे हैं. नवीन ने सवाल उठाया कि यदि भावना वाकई उन्हें परेशान कर रही थी, तो पहले इसकी शिकायत क्यों नहीं की गई? उन्होंने दावा किया कि उदेश की गिरफ्तारी से पहले कोई बयान सामने नहीं आया था, और जो नंबर बताए जा रहे हैं, वे उनकी बहन के नहीं हैं. नवीन ने उदेश के परिजनों के तीन वीडियो में विरोधाभासी बयानों का हवाला देते हुए कहा कि उनका झूठ उजागर हो रहा है. फिर भी, परिजनों ने पुलिस पर भरोसा जताया है.
इधर, उदेश की पत्नी निक्की और डॉ. भावना के बीच की वॉट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. चैट में निक्की ने भावना को उदेश के फोन पर कॉल करने को कहा ताकि वह पुष्टि कर सकें कि फोन निक्की ही उठाएगी. बाद में, निक्की ने उदेश के कमरे का वीडियो बनाकर भावना को भेजा. भावना ने अपनी परेशानी जाहिर की और रोने वाला इमोजी भेजा. जवाब में, निक्की ने उन्हें समझाया कि उदेश उनके पति हैं और इस तरह वे कभी इस स्थिति से बाहर नहीं निकल पाएंगी. भावना ने आखिरी बार उदेश से मिलने या बात करने की इच्छा जताई.
पढ़ें ये खबरें
- चारधाम यात्रा में आस्था का सैलाब, 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, सीएम धामी को लेकर भक्तों ने कह दी बड़ी बात
- अन्नदाताओं के लिए जरूरी खबर: इस दिन गेहूं उपार्जन के लिए कर सकते हैं स्लॉट बुक, जानिए कैसे होगा आवेदन
- उप राष्ट्रपति ने की शिवराज सिंह की तारीफ, कहा- किसानों की पीड़ा को भांप लिया, मेरे मन में कोई शंका नहीं, आतंकी हमले पर कह दी ये बड़ी बात
- Prashant Kishor : प्रशांत किशोर ने बता दिया महागठबंधन मुख्यमंत्री चेहरा का नाम, जानें कांग्रेस को लेकर क्या दिया बयान
- मंडला में CG के सीएम विष्णुदेव साय ने आदि उत्सव का किया शुभारंभ, कहा- यह आयोजन जनजातीय समाज के लिए गौरव का महाकुंभ