भोपाल. शहर के BU (Barkatullah University) से रैगिंग का मामला सामने आया है. एक छात्र ने यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की है. उसका आरोप है कि हॉस्टल में सीनियर लड़कियां लाते हैं. इसके अलावा जूनियर छात्रों को जबरन नशा कराया जाता है. छात्र ने कार्रवाई न होने पर सुसाइड की चेतावनी दी है. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शुरू कर दी है.
दरअसल, बीटेक के छात्र ने अपने दो सीनियर पर रैगिंग का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि सीनियर हॉस्टल में लड़कियों को लाते हैं और कमरे में गांजा-शराब पीते हैं. साथ ही जूनियर छात्रों को नशा करने में मजबूर करते हैं. इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है. पीड़ित की मानें तो हाल ही में उसके साथ रैगिंग की गई है.
इसे भी पढ़ें- बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में मंदिर जाने पर रोक! छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, ABVP ने किया रामधुन, वार्डन के समर्थन में उतरी NSUI
ऐसे में वह शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत परेशान है. रैगिंग करने वाला बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के आठवें सेमेस्टर का छात्र है. जबकि दूसरा दूसरा बी टेक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के आठवें सेमेस्टर का छात्र है. इधर, पीड़ित छात्र का कहना है कि शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने पर वह खुदकुशी कर लेगा. अब देखना होगा कि इस मामले में क्या एक्शन लिया जाता है?
इसे भी पढ़ें- बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में रैगिंग: 10 सीनियर छात्रों पर लगे आरोप, सभी दो महीने के लिए हॉस्टल से निष्कासित
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें