Rajasthan News: राजस्थान के गंगापुर सिटी में रविवार सुबह कोतवाली थाने में जमीन विवाद को लेकर हंगामा हो गया। काडू गुर्जर के नेतृत्व में करीब 40-50 लोग सुबह 11 बजे थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। काडू गुर्जर ने दूसरे पक्ष, कृष्णा बांसरोटा, पर फायरिंग का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस की जांच में यह आरोप झूठा पाया गया।

थानाधिकारी करणसिंह राठौर ने बताया कि काडू गुर्जर और उनके साथी झूठा मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें वास्तविक शिकायत दर्ज करने की सलाह दी, तो वे भड़क गए और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। स्थिति को शांत करने की कोशिश के बावजूद काडू और उनके समर्थकों ने हंगामा जारी रखा।
हंगामा बढ़ता देख थाने पर तैनात संतरी राजेश ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन काडू और उनके साथियों ने संतरी के साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने संतरी का गिरेबान पकड़कर उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को थाने से बाहर खदेड़ा और काडू गुर्जर व दिलीप को हिरासत में ले लिया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने के थानाधिकारी बनैसिंह और उदेई मोड़ थाने के थानाधिकारी राजवीर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस उपाधीक्षक संतराम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राकेश राजौरा ने भी घटनास्थल का दौरा किया। एएसपी राजौरा ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई के कारण थाने का माहौल बिगड़ने से बच गया। इस घटना ने पूरे इलाके में चर्चा का रूप ले लिया है। स्थानीय लोग पुलिस की इस सख्ती और तत्परता की सराहना कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- डॉक्टर को समझाइश देना पड़ा महंगा: आपत्तिजनक स्थिति में टोकने पर प्रेमी युगल ने की मारपीट, सिर पर पत्थर मारकर किया घायल
- हिरण्य पर्वत को मिलेगा नया जीवन, आधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में हासिल करेगा नई पहचान
- स्वास्थ्य से खिलवाड़! रेलवे स्टेशन से ढाई क्विंटल नकली पनीर जब्त, पार्सल की आड़ में की जा रही थी सप्लाई
- ‘PDA के सामने BJP टिक नहीं पाएगी’, अखिलेश ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- इतिहास आगे न बढ़ने दे, उसे इतिहास ही रहने दें
- UP कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर भड़के VD शर्मा: कहा- सरकार क्या कर रही क्या नहीं ये अजय राय बताएंगे? सिंधु जल समझौते पर रोक को बताया था गलत