bihar Asaduddin owaisi visit सोहराब आलम/ मोतिहारी पूर्वी चम्पारण

AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी दो दिनों से बिहार दौरे पर है। मकसद है बिहार का विधानसभा चुनाव। आज ओवैसी मोतिहारी के ढाका में पहुंच कर अपने सर पर तिरंगा पागड़ी बांधा और मोदी सरकार के उस फैसले का समर्थन किया जिसमें केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान को आर्थिक क्षति पहुंचाने के लिए फैसले लिए गए है।

कश्मीर मामले पर हिन्दू मुस्लिम कर रहे

ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जा रहे सभी निर्णय के साथ हम खड़े है क्योंकि यह वक्त राजनीती करने का नहीं है, लेकिन कुछ लोग कश्मीर मामले पर इस वक्त भी हिन्दू मुस्लिम कर रहें है।

नीतीश लालू के बत्ती को गुल करने की अपील

ओवैसी ने आज ढाका में अपने विधानसभा उमीद्वारा की भी घोषणा कर दिया । यहां से राणा रंजीत सिंह को चुनावी कैंडिडेट बनाया और लोगों से अपील किया कि जिस तरह आप लोग वक्फ कानून के खिलाफ 15 मिनट बत्ती गुल कर दिया उसी तरह आने वाले विधानसभा चुनाव में पांच साल के लिए नीतीश लालू के बत्ती को गुल करने की अपील किया।

मुस्लिमों को सिर्फ ठगने का काम किया है

ढाका में जनसभा को संबोधित करने के बाद AIMIM प्रमुख ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा बिहार मेरा है। नीतीश और लालू बताए की आज तक बिहार के मुस्लिमों के लिये क्या किया है। इन दोनों ने मुस्लिमों को सिर्फ ठगने का काम किया है।

इस बार 24 सीट जीतेंगे

जातीय जनगणना पर ओवैसी ने कहा कि हम तो बहुत पहले से इसकी मांग कर रहे हैं , लेकिन सरकार अब जल्द से जल्द जनगणना कराए और पार्लियामेंट सेसन में यह बिल लाकर पास करे ताकि सेंसेक्स में इसे लागू किया जा सके।
चिराग के रिपोर्ट नहीं पेश करने के मुद्दे पर कहा कि इससे नियत का पता चलता है। आवैसी ने कहा कि पिछली दफा बिहार में चार सीट जीते थे इस बार 24 जीतेंगे।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें