पटना। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने पर कहा, “आज कुछ लोग जाति जनगणना का श्रेय लेना चाहते हैं। 2014 से पहले देश में किसकी सरकार थी?.. लालू यादव ने अपने शासनकाल में जाति जनगणना क्यों नहीं कराई थी? ये सभी झूठ बोलकर श्रेय लेना चाहते हैं… यह एक ऐतिहासिक फैसला है। इसका पूरा श्रेय केवल प्रधानमंत्री मोदी को ही जाता है…”

जीत पर पटाखा फोड़े

कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव ने कहा था 29 साल पहले जनता दल के नेतृत्व वाली संयुक्त मोर्चा की समाजवादी सरकार के केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जातिगत जनगणना के निर्णय को पलटने वाली NDA सरकार को दुबारा उस निर्णय पर निर्णय लेने के लिए बाध्य करने वाले आदरणीय लालू जी समेत सभी समाजवादियों की जीत पर पटाखा फोड़ सामाजिक न्यायवादियों को बधाई दी।

𝐍𝐃𝐀 सरकार का हटना तय

वहीं आज तेजस्वी यादव ने मिलर हाई स्कूल मैदान में “अतिपिछड़ा जगाओ सम्मेलन” में उमड़े भारी जनसैलाब ने साबित कर दिया है कि 𝟐𝟎 वर्षों की भ्रष्ट, लुटेरी, निकम्मी और नकारी 𝐍𝐃𝐀 सरकार का हटना तय है। हम इस संविधान व आरक्षण विरोधी, दलित-पिछड़ा और अतिपिछड़ा विरोधी 𝐁𝐉𝐏 को इसलिए ही बार-बार झुका देते है क्योंकि हमारे पास जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की वैचारिक ताक़त है।

पकाऊ सरकार को बदलना है

जुब्बा सहनी और फूलन देवी जैसी हिम्मत है। बिरसा मुंडा जैसा हौसला है। बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिया गया ज्ञान हमारा पथ-प्रदर्शक है। लालू जी का खून हमारी रगो में है और हमारे समाजवादी पुरखों का आशीर्वाद हमारे साथ है।
यह विपक्ष में रहते हमारी ताक़त है कि हमने इसी मोदी सरकार को बहुजन सरोकारों और मुद्दों पर अनेकों बार झुकाकर घुटनों के बल लाए ही नहीं अपितु उनको तानाशाही निर्णय वापस लेने पर मजबूर किया है। अतिपिछड़ा समाज 𝐍𝐃𝐀 के 𝟐𝟎 वर्षों में सबसे अधिक पीड़ित है। अब हम सबने मिलकर इस थकाऊ, उबाऊ और पकाऊ सरकार को बदलना है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें