हेमंत शर्मा, इंदौर। आज रविवार को इंदौर में करीब 2 घंटे तक हुई मूसलधार बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। लोग 5 घंटे तक अंधेरे में परेशान रहे। विद्युत विभाग के अधिकारी कॉल ना रिसीव कर रहे थे और न ही उनकी ओर से कोई जवाब आ रहा था। इस लापरवाही पर कांग्रेस ने अनोखा विरोध जताते हुए निगम प्रशासन और बिजली विभाग का ‘धन्यवाद’ किया और कहा कि प्रदेश में एक बार फिर मोमबत्ती युग लौट गया है। पुराने दिन याद दिला दिए।
कांग्रेस ने बिजली विभाग को दी बधाई
कांग्रेस सेवादल इंदौर के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “इंदौर को आज अनोखी सौगात मिली, बिना बिजली के घरों तक पानी पहुंचाया गया। नगर निगम और बिजली विभाग को बधाई!”
ऊर्जा मंत्री पर कटाक्ष कर कहा- प्रदेश में लौटा मोमबत्ती युग
खंडेलवाल ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि “प्रदेश एक बार फिर मोमबत्ती युग में लौट आया है। अधिकारी कवरेज एरिया से बाहर हैं और फोन बंद पड़े हैं। जनता परेशान है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।” कांग्रेस ने सोशल मीडिया के ज़रिए मोमबत्ती जलाकर सांकेतिक विरोध भी दर्ज कराया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें