बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बॉलीवुड को बेकार बताया था. अपने इस वीडियो में बाबिल खान (Babil Khan) ने अनन्या पांडे, शनाया कपूर समेत कई सेलेब्स का नाम लेकर उन्हें रूड कहा है. वहीं, अब इस पूरे वाक्या पर एक्टर के टीम ने सफाई दी है.

बता दें कि स्टेटमेंट जारी करते हुए बाबिल खान (Babil Khan) की टीम ने दावा किया गया है कि वीडियो में एक्टर की कही गई बातों को गलत समझा गया है. स्टेटमेंट में लिखा है- पिछले कुछ सालों में, बाबिल खान ने अपने काम के लिए बहुत प्यार और तारीफ हासिल की है. साथ ही अपनी मेंटल के बारे में खुलकर बात करने के लिए भी. किसी और की तरह, बाबिल को भी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ता है और ये उनमें से एक था.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

‘वीडियो को गलत तरीके से समझा गया’
स्टेटमेंट में आगे लिखा है- ‘हम उनके (बाबिल खान) सभी वेल विशर्स को तसल्ली देना चाहते हैं कि वो सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे. हालाकि, बाबिल के एक वीडियो को गलत तरीके से समझा गया है और रिफ्रेंस से बाहर ले जाया गया है. क्लिप में, बाबिल अपने कुछ साथियों को ईमानदारी से मान रहे थे, जिनके बारे में उनका मानना है कि वे भारतीय सिनेमा के डेवलप्ड सीनारियो में सार्थक योगदान दे रहे हैं.’
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
वीडियो में क्यों लिया सेलेब्स का नाम?
बाबिल खान (Babil Khan) की टीम ने आगे बताया- ‘अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का उनका मेंशन तारीफ के कॉन्टेक्स्ट से आया था. उनकी क्रेडिबिलिटी , जुनून और इंडस्ट्री में विश्वसनीयता और दिल को बहाल करने के कोशिशों के लिए. हम मीडिया और जनता से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे खंडित वीडियो क्लिप से नतीजा निकालने के बजाय उनके शब्दों के पूरे सार पर विचार करें.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक