यूट्यूबर से एक्टर बने भुवन बाम (Bhuvan Bam) इन दिनों फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. उनके नए लुक की फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिस लोग फैंस जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. बदले हुए हुलिया लुक में देखा जा सकता है कि भुवन बाम (Bhuvan Bam) ने अपनी लिप सर्जरी करवाई है.

बता दें कि भुवन बाम (Bhuvan Bam) का ये नया लुक इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. अपने इस लेटेस्ट लुक के बारे में मीडिया से बात करते हुए भुवन बाम (Bhuvan Bam) ने कहा कि ‘मैं एक आलसी शख्स हुआ करता था, मगर अब मैंने उस आलस्य को पीछे छोड़ दिया है. अब जब मैं 30 पार कर चुका हूं, तो मुझे लगा कि अब टाइम आ गया है कि मैं अपनी हेल्थ पर ध्यान दूं. मैं पिछले डेढ़ साल से लगातार वर्कआउट कर रहा हूं और मैंने शुगर लेना बिल्कुल बंद कर दिया है. इसका असर सीधे तौर पर मेरे फेस पर देखने को मिला है.’

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

ट्रांसफॉर्मेशन के लिए बदला डेली रूटीन

भुवन बाम (Bhuvan Bam) ने आगे कहा कि वो हमेशा से ही दुबले-पतले रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के टाइम घर पर रहकर उनका वजन काफी बढ़ गया था. भुवन ने बताया कि उन्होंने एक लुक टेस्ट दिया था, जिसके लिए उनको क्लीन शेव होना था. तब उन्होंने फील किया था कि उनके फेस पर काफी फैट है. उसके बाद ही उन्होंने अपने डेली रूटीन में बदलाव किया और अब उनके शरीर से सुस्ती तो बिल्कुल खत्म हो गई है.

भुवन ने क्यों करवाई लिप सर्जरी

बता दें कि भुवन बाम (Bhuvan Bam) ने कहा कि नए लुक को फैंस के साथ शेयर करने से ठीक 1 महीने पहले ही लिप सर्जरी करवाई है. इसपर बात करते बताया कि उनकी अभी रिकवरी चल रही है. भुवन बाम ने कहा, ‘मेरे मुंह में एक फोड़ा हो गया था जो धीरे-धीरे म्यूकोसेल में बदल गया. ये इतना बड़ा हो गया कि ये कैमरे पर भी दिखने लगा, क्योंकि मेरे निचले होंठ का लेफ्ट साइड का हिस्सा फूलने लगा था. मैं उस समय शूटिंग कर रहा था, इसलिए मैंने सर्जरी करवाने के लिए ब्रेक लिया. बिना सर्जरी के ये ठीक नहीं हो रहा था और लगातार फोड़ा बढ़ रहा था.’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

वर्कफ्रंट की बात करें, तो यूट्यूबर भुवन बाम (Bhuvan Bam) ने ‘ताजा खबर’ और ‘ढिंढोरा’ जैसी वेब सीरीज में काम किया है. भुवन बाम (Bhuvan Bam) ने इन वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है.