Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में भ्रष्टाचार का एक अभूतपूर्व मामला सामने आया है, जिसमें बांसवाड़ा के बागीदौरा से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल और उनके सहयोगी दलाल विजय कुमार पटेल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जयपुर में 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह संभवतः पहला मामला है, जिसमें किसी मौजूदा विधायक को रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

क्या कहा विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि ACB ने विधायक को गिरफ्तार किया है और अभी ACB के नियमों के अनुसार कार्रवाई होगी। देवनानी ने कहा, “जब ACB से विस्तृत जानकारी मिलेगी, तब संविधान और नियमों के अनुसार उचित कदम उठाए जाएंगे।” विधायक के निष्कासन के सवाल पर उन्होंने जोर दिया कि कार्रवाई पूरी तरह संवैधानिक दिशानिर्देशों के अनुरूप होगी।
रिश्वत का आरोप और ACB की कार्रवाई
ACB ने यह कार्रवाई गुप्त निगरानी और एक सत्यापित शिकायत के आधार पर की। शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार मीना ने आरोप लगाया था कि विधायक पटेल अवैध खनन का मुद्दा उठाकर विधानसभा में सवालों के जरिए दबाव बनाते हुए 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने जयपुर में जाल बिछाकर विधायक और उनके दलाल को पकड़ा। ACB ने बताया कि मामले की जांच अब आय से अधिक संपत्ति के पहलू पर भी होगी। साथ ही, आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- हिंदू नेता को गर्दन काटने की धमकीः सुफियान अंसारी ने सोशल मीडिया पर लिखा- इसकी गर्दन कौन उड़ाएगा
- शायद बच जाती मासूम की जान… समय पर नहीं मिला खून, बच्चे ने तोड़ा दम, अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल
- Sawan Vrat Special: सावन व्रत में खाना है कुछ टेस्टी? ट्राई करें ये कच्चे केले की मसालेदार टिक्की
- जैसी करनी, वैसी भरनीः पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पहचान पूछकर 9 लोगों को गोलियों से भूना, क्वेटा से लाहौर जा रहे बस को रोका और फिर…
- Nanda Devi Raj Jat Yatra : सीएम धामी ने की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, समिति के सदस्यों और हितधारकों के सुझाव शामिल करने का निर्देश