Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में भ्रष्टाचार का एक अभूतपूर्व मामला सामने आया है, जिसमें बांसवाड़ा के बागीदौरा से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल और उनके सहयोगी दलाल विजय कुमार पटेल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जयपुर में 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह संभवतः पहला मामला है, जिसमें किसी मौजूदा विधायक को रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

क्या कहा विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि ACB ने विधायक को गिरफ्तार किया है और अभी ACB के नियमों के अनुसार कार्रवाई होगी। देवनानी ने कहा, “जब ACB से विस्तृत जानकारी मिलेगी, तब संविधान और नियमों के अनुसार उचित कदम उठाए जाएंगे।” विधायक के निष्कासन के सवाल पर उन्होंने जोर दिया कि कार्रवाई पूरी तरह संवैधानिक दिशानिर्देशों के अनुरूप होगी।
रिश्वत का आरोप और ACB की कार्रवाई
ACB ने यह कार्रवाई गुप्त निगरानी और एक सत्यापित शिकायत के आधार पर की। शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार मीना ने आरोप लगाया था कि विधायक पटेल अवैध खनन का मुद्दा उठाकर विधानसभा में सवालों के जरिए दबाव बनाते हुए 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने जयपुर में जाल बिछाकर विधायक और उनके दलाल को पकड़ा। ACB ने बताया कि मामले की जांच अब आय से अधिक संपत्ति के पहलू पर भी होगी। साथ ही, आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- बाढ़ से प्रभावित 15,688 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया, 7,144 व्यक्ति राहत कैंपों में ठहराए : हरदीप सिंह मुंडियां
- ‘जब तक हमारा बलिदान नहीं होगा, तब तक गौमाता की हत्या नहीं रुकेगी… कहकर गौसेवक ने काट ली अपनी उंगली, VIDEO हुआ वायरल
- उत्तर प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस: 13 PCS अफसरों का ट्रांसफर, जानें कौन कहां हुआ तैनात
- 2025 के दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने जीतने के लिए नहीं, भाजपा को जिताने के लिए चुनाव लड़ा : सौरभ भारद्वाज
- ‘बीच चौराहे पर गला काटेंगे, रोक सको तो रोक लेना’, शारिक मछली के गुर्गे ने दी सर तन से जुदा की धमकी, कहा- BJP नेताओं और मंत्री सारंग को भाई के आगे झुकना पड़ेगा