Bihar Crime: मोतिहारी में कल रविवार को जमीनी विवाद के चलते संजय कुमार नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. मृतक की पत्नी कविता देवी ने 10 लोगों को नामजद और 6 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवलोचन राय को गिरफ्तार कर लिया. पूरी घटना बिजधरी थाना क्षेत्र की है. पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
लूटपाट और कागजात चोरी का आरोप
कविता ने बताया कि, रविवार सुबह संजय शौच के लिए जा रहे थे. इसी दौरान आरोपियों ने उन पर रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान मौत हो गई. कविता ने आरोप लगाया कि, हत्या के बाद आरोपियों ने उनके घर में घुसकर जमीनी कागजात, 30 हजार रुपये और अन्य कीमती सामान लूट लिए. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.
आरोपी के घर के सामने हुआ अंतिम संस्कार
बता दें कि मृतक संजय अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. उसके पांच बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटियां और तीन बेटे हैं. संजय की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी शिवपूजन राय के घर के सामने शव रखकर जिला पुलिस कप्तान को बुलाने की मांग की. पुलिस और स्थानीय लोगों के समझाने पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए माने. आज सोमवार की सुबह करीब 10 बजे आरोपी के घर के सामने ही संजय का अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बहन की शादी में पसरा मातम, विदाई से पहले उठेंगी अर्थियां, जानें पूरा मामला
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें