Rajasthan News: रामनगरिया थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बेटी की लव मैरिज से नाराज परिवार ने ससुराल में जाकर मारपीट की. इस हमले में युवती के ससुराल वालों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि, जागतपुरा निवासी कमलेश मीणा ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रोहित मीणा ने सीमा से प्रेम विवाह किया था. 1 मई को बेटे और बहू ने परिवार को इस विवाह के बारे में बताया. सीमा ने अपने घरवालों से कहा कि वह रोहित के साथ ही रहेगी.
घंटी बजाई, गेट खोलते ही करने लगे मारपीट
कमलेश का आरोप है कि 2 मई को शाम 7 बजे पति कल्याण प्रसाद, बेटा अमन, भाभी, जेठ जागदीश और ननदोई किरोड़ी घर पर थे. घंटी बजने पर गेट खोला तो सीमा के जीजा शिवेन, बहन रजनी, भाई राहुल, भाई के दोस्त सहित अन्य ने जानलेवा हमला कर दिया. मकान में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की, जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट आई. घर पर रखा सारा सामान तोड़ दिया.
बेटे को जबरदस्ती साथ ले गए और चलती गाड़ी से ही हॉस्पिटल में पटक दिया, जिससे गंभीर चोट आई है. कल्याण प्रसाद के फ्रैक्चर हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज में आए फुटेज के आधार पर मारपीट करने वालों की तलाश कर रही है.
पढ़ें ये खबरें
- ‘हमने जदयू के साथ नहीं लड़ा चुनाव’, NDA में सीट बंटवारे के बीच LJP (R) के सांसद अरुण भारती ने कर दी ये बड़ी डिमांड
- PWD में सुधार की तैयारी, दिल्ली सरकार बनाएगी स्वतंत्र इंजीनियरिंग कैडर, कैबिनेट बैठक में होगा बड़ा फैसला
- छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार – साय सरकार का विशिष्ट योगदान
- ओम बिरला ने किया भुवनेश्वर में ऐतिहासिक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण सम्मेलन का उद्घाटन
- मंत्रियों को जान से मारने की धमकी देने वाला सनकी युवक गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई से संबंध का दावा ; SIT ने शुरू की जांच