Rajasthan News: रामनगरिया थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बेटी की लव मैरिज से नाराज परिवार ने ससुराल में जाकर मारपीट की. इस हमले में युवती के ससुराल वालों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि, जागतपुरा निवासी कमलेश मीणा ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रोहित मीणा ने सीमा से प्रेम विवाह किया था. 1 मई को बेटे और बहू ने परिवार को इस विवाह के बारे में बताया. सीमा ने अपने घरवालों से कहा कि वह रोहित के साथ ही रहेगी.
घंटी बजाई, गेट खोलते ही करने लगे मारपीट
कमलेश का आरोप है कि 2 मई को शाम 7 बजे पति कल्याण प्रसाद, बेटा अमन, भाभी, जेठ जागदीश और ननदोई किरोड़ी घर पर थे. घंटी बजने पर गेट खोला तो सीमा के जीजा शिवेन, बहन रजनी, भाई राहुल, भाई के दोस्त सहित अन्य ने जानलेवा हमला कर दिया. मकान में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की, जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट आई. घर पर रखा सारा सामान तोड़ दिया.
बेटे को जबरदस्ती साथ ले गए और चलती गाड़ी से ही हॉस्पिटल में पटक दिया, जिससे गंभीर चोट आई है. कल्याण प्रसाद के फ्रैक्चर हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज में आए फुटेज के आधार पर मारपीट करने वालों की तलाश कर रही है.
पढ़ें ये खबरें
- मध्याह्न भोजन खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 25 बच्चे, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, जवाब में शिक्षा विभाग ने कहा – मिड-डे मील में बरती जा रही सावधानी
- कहासुनी में कांडः पति ने पहले खुद का रेता गला, फिर पत्नी का भी गला काटा, घटना जानकर कांप उठेगी रूह
- अंडा खाते समय शिक्षक को आया साइलेंट अटैक: स्कूटी से जमीन पर गिरे, फिर उठे ही नहीं…
- MP Assembly Special Session: सीएम डॉ मोहन बोले- संकल्प पत्र 2028 तक, वादा पूरा करेंगे, नक्सलवाद का सफाया किया, लाडली बहनों को 5 हजार भी देंगे, OBC आरक्षण को लेकर कही ये बात
- बोरे में मिली महिला की लाश की हुई शिनाख्ती, लिव इन पार्टनर ने की पहचान, तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस


