Rajasthan News: रामनगरिया थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बेटी की लव मैरिज से नाराज परिवार ने ससुराल में जाकर मारपीट की. इस हमले में युवती के ससुराल वालों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि, जागतपुरा निवासी कमलेश मीणा ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रोहित मीणा ने सीमा से प्रेम विवाह किया था. 1 मई को बेटे और बहू ने परिवार को इस विवाह के बारे में बताया. सीमा ने अपने घरवालों से कहा कि वह रोहित के साथ ही रहेगी.
घंटी बजाई, गेट खोलते ही करने लगे मारपीट
कमलेश का आरोप है कि 2 मई को शाम 7 बजे पति कल्याण प्रसाद, बेटा अमन, भाभी, जेठ जागदीश और ननदोई किरोड़ी घर पर थे. घंटी बजने पर गेट खोला तो सीमा के जीजा शिवेन, बहन रजनी, भाई राहुल, भाई के दोस्त सहित अन्य ने जानलेवा हमला कर दिया. मकान में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की, जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट आई. घर पर रखा सारा सामान तोड़ दिया.
बेटे को जबरदस्ती साथ ले गए और चलती गाड़ी से ही हॉस्पिटल में पटक दिया, जिससे गंभीर चोट आई है. कल्याण प्रसाद के फ्रैक्चर हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज में आए फुटेज के आधार पर मारपीट करने वालों की तलाश कर रही है.
पढ़ें ये खबरें
- Bihar News: बक्सर को मिला नया डाक मंडल, मंत्रालय ने दी स्वीकृति
- Patna Veterinary College Firing : कॉलेज में दो गुटों के बीच फायरिंग, छात्र घायल पुलिस कर रही जांच
- MP Morning News: भोपाल में राष्ट्रीय आयुष मिशन संबंधी नीतिगत दस्तावेज के लिए अंतर्राज्यीय बैठक, विधानसभा के मानसून सत्र में लाया जाएगा मेट्रोपॉलिटन एक्ट, इंदौर और उज्जैन दौरे पर रहेंगे सीएम डॉ मोहन यादव
- CG Morning News : साय कैबिनेट की बैठक आज, मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट शेड्यूल, ’लखपति महिला पहल‘ क्षेत्रीय कार्यशाला का अंतिम दिन, पढ़ें और भी खबरें…
- योगी की नजर में चढ़ा जौनपुर जिला, जानिए क्या है इसकी वजह, कौन हैं सीएम डैशबोर्ड में उत्तर प्रदेश के टॉप 10 कलेक्टर