Rajasthan News: रामनगरिया थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बेटी की लव मैरिज से नाराज परिवार ने ससुराल में जाकर मारपीट की. इस हमले में युवती के ससुराल वालों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि, जागतपुरा निवासी कमलेश मीणा ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रोहित मीणा ने सीमा से प्रेम विवाह किया था. 1 मई को बेटे और बहू ने परिवार को इस विवाह के बारे में बताया. सीमा ने अपने घरवालों से कहा कि वह रोहित के साथ ही रहेगी.
घंटी बजाई, गेट खोलते ही करने लगे मारपीट
कमलेश का आरोप है कि 2 मई को शाम 7 बजे पति कल्याण प्रसाद, बेटा अमन, भाभी, जेठ जागदीश और ननदोई किरोड़ी घर पर थे. घंटी बजने पर गेट खोला तो सीमा के जीजा शिवेन, बहन रजनी, भाई राहुल, भाई के दोस्त सहित अन्य ने जानलेवा हमला कर दिया. मकान में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की, जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट आई. घर पर रखा सारा सामान तोड़ दिया.
बेटे को जबरदस्ती साथ ले गए और चलती गाड़ी से ही हॉस्पिटल में पटक दिया, जिससे गंभीर चोट आई है. कल्याण प्रसाद के फ्रैक्चर हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज में आए फुटेज के आधार पर मारपीट करने वालों की तलाश कर रही है.
पढ़ें ये खबरें
- सुमित ज्वेलर्स ने पूरे किए गौरवशाली 20 वर्ष, ग्राहकों को दिया खास ऑफर, जताया आभार
- एमपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट का समय बदला: इतने बजे जारी होगा परिणाम, एक क्लिक में लल्लूराम डॉट कॉम पर देख सकेंगे Result
- किसानों को 5 रुपये में बिजली कनेक्शन और सोलर पंप: आदि उत्सव में शामिल हुए CM डॉ मोहन, कहा- जनजातीय समुदाय के गौंड राजाओं के बने स्मारकों का होगा विकास
- चारधाम यात्रा के बीच बारिश और बर्फबारी की चेतावनी! मौसम विभाग ने जताई संभावना, प्रशासन अलर्ट
- महादेव सट्टा के सटोरिए के साथ पुलिसकर्मियों की फोटो वायरल : DGP ने लिया एक्शन, टीआई और एसआई को किया पीएचक्यू अटैच