Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने सोमवार देर शाम जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति पर उठे सवालों को खारिज करते हुए कहा कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और राजस्थान की सेवा के लिए लंबे समय तक जीवित रहना चाहते हैं।

मैं 100 साल तक सेवा करना चाहता हूं

मेरी आलोचना के साथ-साथ मेरी बातों में सलाह भी होती है। जो समझना चाहता है, वो समझता है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को विश्वास दिलाता हूं कि मेरा मानसिक संतुलन बिल्कुल ठीक है। महात्मा गांधी ने कहा था कि वे 125 साल तक जीवित रहना चाहते थे ताकि सेवा कर सकें मैं भी कम से कम 100 साल तक जीवित रहकर राजस्थानवासियों की सेवा करना चाहता हूं।

गहलोत ने हमला करते हुए कहा कि राज्य में बर्बादी का आलम है। सरकार प्रशिक्षण में व्यस्त है। उन्होंने प्रदेश में व्याप्त समस्याओं पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में अवैध खनन की बाढ़ है, पानी की भारी किल्लत है, भ्रष्टाचार चरम पर है, कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है लेकिन मुख्यमंत्री और पूरी कैबिनेट गुजरात में प्रशिक्षण लेने गई है। वो भी सरकार बने डेढ़ साल बाद। क्या इसका मतलब नहीं कि सरकार अब तक कुछ कर ही नहीं पाई?

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब G-20 जैसी अंतरराष्ट्रीय बैठकें राजस्थान में हो सकती हैं, तो भाजपा सरकार को प्रशिक्षण के लिए गुजरात क्यों जाना पड़ा? बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में गहलोत की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि गहलोत का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, इसलिए आज उनकी यह हालत है।

इसपर गहलोत ने कहा कि मैंने अपने जीवन में हमेशा सकारात्मक विचारों को अपनाया है। भाजपा खुद मुद्दों से भटक रही है और अब निजी हमलों पर उतर आई है। सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता।

गुजरात प्रशिक्षण शिविर पर उठाए सवाल

जब भाजपा ने हमारी सरकार गिराने का षड्यंत्र किया, हमने विधायकों को एकजुट रखने के लिए होटल में ठहराया ताकि उनकी खरीद-फरोख्त न हो सके। अब वही भाजपा सरकार गुजरात के आलीशान रिज़ॉर्ट में प्रशिक्षण लेने जा रही है। यह पहली बार है जब सरकार बनने के डेढ़ साल बाद प्रशिक्षण दिया जा रहा है। क्या भाजपा हाईकमान को लगने लगा है कि राजस्थान की सरकार विफल हो चुकी है?

जब राज्य की जनता पानी, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से परेशान है, तब पूरी भाजपा सरकार मौज-मस्ती के लिए गुजरात रवाना हो गई है। राजस्थान की जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब देगी।