कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने और छेड़छाड़ करने वाले प्रोफेसर पर बड़ी कार्रवाई की गई है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सामने पीड़ित छात्रा के हंगामा करने के बाद राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्विद्यालय का आरोपी प्रोफेसर मैथ्यू निलंबित किया गया। कुलगुरु ने प्रो. साजन क्रुरियन मैथ्यू का निलंबन आदेश जारी किया। संगीत विश्वविद्यालय की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी प्रो मैथ्यू पर झांसी रोड़ थाने में छेड़छाड़ की FIR दर्ज है।

छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाए थे गंदे मैसेज भेजने के आरोप

दरअसल, ग्वालियर के संगीत विश्वविद्यालय का रविवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल सहित अन्य अतिथि मौजूद शामिल हुए थे। कृषि विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित इस दीक्षांत समारोह के दौरान एक छात्रा ने हंगामा कर दिया था। छात्रा की मांग थी कि छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी प्रोफेसर मैथ्यू पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि प्रोफेसर पर छात्राओं ने मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने सहित छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। 

कुलगुरु ने आरोपी प्रोफ़ेसर को किया सस्पेंड

उपराष्ट्रपति के सामने हंगामा किए जाने के बाद अब संगीत विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रोफेसर स्मिता सहस्त्रबुद्धे ने आरोपी प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दें कि छात्राओं के आरोप के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी ने रिपोर्ट में कहा था कि पुलिस की कार्रवाई के आधार पर प्रोफेसर पर कार्रवाई की जाए, क्योंकि तीन बार कमेटी के बुलाने के बाद भी प्रोफेसर मैथ्यू अपना पक्ष रखने नहीं आए थे। 

मंत्री तुलसी सिलावट ने सुनी थी शिकायत

इसके बाद से लगातार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्राओं को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रही थी। ऐसे में अब जब उपराष्ट्रपति के सामने पीड़ित छात्रा ने प्रदर्शन किया तो यह कार्रवाई की गई। छात्रा के हंगामे के बाद जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने उसकी पीड़ा को सुना था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H