5 मई से मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) का शानदार आगाज हो गया है. इस इवेंट को हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मनाया जाता है. इस साल मेट गाला में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी डेब्यू किया है. जिसके कारण वो सुर्खियों में छाए हुए हैं. मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) में सब्यसाची के डिजाइनर और स्टाइलिश आउटफिट में उन्होंने सारी लाइमलाइट बटोरी ली थी. स्टेज पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने मेट गाला में शामिल होने के पीछे की वजह का खुलासा किया है. जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस कारण मेट गाला में शामिल हशाहरुख खान

स्टेज पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने मेट गाला में शामिल होने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि मेट गाला मेरे लिए इसलिए खास है, क्योंकि मेरे बच्चे इस इवेंट को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं. अगर केवल मेरी मर्जी होती, तो पता नहीं की मैं इसमें शामिल होता या नहीं. लेकिन जब सब्यसाची ने मुझे इनवाइट किया, तो मैंने तुरंत हामी भर दिया था. इसके अलावा अपने डेब्यू को लेकर किंग खान ने यह भी बताया कि जिस ब्लैक आउटफिट को उन्होंने पहना वह काफी स्टाइलिश और कम्फर्टेबल महसूस किया. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का मेटा गाला डेब्यू उनकी मूवीज की तरह ही काफी ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

ब्लैक आउटफिट के साथ रॉयल लुक में दिखे एक्टर

बता दें कि मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए ब्लैक आउटफिट में काफी रॉयल और क्लासी लग रहे थे. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का ट्राउजर, शर्ट और लॉन्ग कोट पहन रखा था. एक्टर के इस लुक को फंकी रिंग्स, हेवी नेकलेस, एक राजदंड और ब्रोच ने और भी शानदार बना दिया था. इसके साथ ‘K’ अक्षर वाले नेकलेस ने सभी का ध्यान खींचा.

वहीं, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के मेट गाला के लुक को लेकर बात करते हुए सब्यसाची ने कहा “जब शाहरुख होटल से बाहर आए तो भगदड़ मच गई. हम उन्हें बिल्कुल उसी अंदाज में पेश करना चाहते थे, जैसे वे असल में हैं. एक शाही व्यक्तित्व.”

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

मेट गाला खास थी इंडियन स्टार्स की मौजूदगी

इस बार के मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) में इंडियन स्टार्स की मौजूदगी बेहद खास नजर आ रही है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के अलावा दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने भी मेट में डेब्यू किया है. साथ ही एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पांचवीं बार मेट गाला में शिरकत किया है.