MI vs GT IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 56वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। इस सीजन दोनों टीमों का प्रदर्शन लगभग एक सा रहा है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई 11 मैचों में 7 जीत के बाद 14 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं, शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात 10 मैचों में 7 जीत के बाद 14 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। आज जो टीम जीतेगी IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ जाएगी।

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच यह मैच आज शाम 7:30 बजे से मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले आइए वानखेड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, MI बनाम GT के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

MI बनाम GT हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी?

अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में GT का पलड़ा भारी रहा है। MI और GT की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 6 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 4 मैच GT ने अपने नाम किए हैं और 2 मैच में MI को जीत मिली है। IPL 2025 की पहली भिड़ंत में GT की टीम ने 26 रन से जीत दर्ज की थी। ऐसे में आज मुंबई GT को हराकर 2 अंक अर्जित करने के साथ-साथ पिछली हार का बदला पूरा करते हुए टेबल टॉप करना चाहेगी। वहीं GT भी मुंबई के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखते हुए पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचना चाहेगी।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम की पिच अमूमन बल्लेबाजी के मुफीद रहती है। यहां की पिच लाल मिट्टी से बनी है, जिससे उछाल अच्छा मिलता है और गेंद आसानी से बैट पर आती है। यहां स्पिनरों को भी विकेट चटकाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। पिच में घास भी नहीं होती है, जिससे तेज गेंदबाजों को भी कम ही मदद मिलती है। यहां टॉस की भूमिका काफी अहम रहती है। कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।

वानखेड़े स्टेडियम में IPL से जुड़े खास आंकड़े

वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 121 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 56 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 65 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर RCB (235/1 बनाम MI, 2015) और न्यूनतम स्कोर KKR (67 बनाम MI, 2008) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी एबी डिविलियर्स (133* बनाम MI, 2015) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी हरभजन सिंह (5/18 बनाम CSK, 2011) ने की थी।

वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

MI ने अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में 90 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 55 मैच में जीत और 34 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। 1 मैच टाई रहा है। इस मैदान पर MI का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 234 रन रहा है। GT ने इस मैदान पर अब तक 5 मुकाबले खेले हैं। उसे सिर्फ 3 मैच में जीत मिली है और 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस (MI)

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा।

गुजरात टाइटंस (GT)

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, जेराल्ड कूट्जी, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

मैच कहां देखें लाइव?

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H