लखनऊ। जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने देशभर में 7 मई को सिविल डिफेंस से जुड़ी मॉक ड्रिल (Mock Drill) करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 7 मई को देश के सभी राज्यों को एयर-रेड सायरन संबंधित मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश में भी इस दिन मॉक ड्रिल किया जाएगा।
कल प्रदेशभर में मॉकड्रिल होगी
जिसको लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि कल प्रदेशभर में सिविल डिफेंस मॉकड्रिल होगी। मॉकड्रिल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुलिस अफसरों को कड़े निर्देश दिए गए है। केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। ब्लैक आउट के बारे में भी निर्देश दिए गए है। सिविल प्रशासन, पुलिस, फायर सर्विस और NDRF की संयुक्त रूप से तैयारी में लगा हुआ है।
READ MORE : 7 मई को देशभर में किया जाएगा Civil Defence Mock Drill, यूपी में दी जाएगी ट्रेनिंग
राज्य के 19 जिलों की पहचान
DGP ने बताया कि राज्य के 19 जिलों की पहचान की गई है। 1 जिला A श्रेणी, 2 जिले C श्रेणी, बाकी सभी जिलों को B श्रेणी में रखा गया है। यहां की संवेदनशीलता को मद्देनजर रखते हुए शासन द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिलों में सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर यह मॉक ड्रिल की जाए ताकि आकस्मिकता की स्थिति में हम इन चीजों से निपट सकें।
इन जिलों में होगी मॉकड्रिल
बुलंदशहर, आगरा, प्रयागराज, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, मुगलसराय, सरसावां, BKT, बागपत, मुजफ्फरनगर जिले में मॉकड्रिल होगी। 1971 के बाद पहली बार इस तरह का अभ्यास किया जाएगा। जनता को सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
READ MORE : मिनटों में 6 जिंदगी तबाह : कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग
इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य लोगों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करना है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की थी। वहीं पिछले दिनों वे एयरचीफ मार्शल एपी सिंह और नेवी चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी से भी मिले थे।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें