मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ एंट्री किया है. इस इवेंट में अपनी एंट्री से इस कपल ने लोगों का दिल जीत लिया है. इस दौरान दोनों काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए हैं.

priyanka-chopra-nick-jonas-at-the-carlyle-hotel-before-the-news-photo-1746485512

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की खूबसूरत ड्रेस को संभालने में निक जोनस (Nick Jonas) ने उनकी मदद की है. बालमैन के डिजाइनर ओलिवियर रूस्टिंग द्वारा बनाया गए सफेद और काले पोल्का डॉट्स को-ऑर्ड सेट में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) काफी खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने इसे एक बड़े काले हैट और बुल्गारी के शानदार ज्वेलरी सेट के साथ पूरा किया था. इसके साथ ही उनका एक पेंडेंट सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा था.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

इस खूबसूरत ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने रेड कार्पेट पर ब्लेजर हटाकर नीचे की स्लीवलेस ड्रेस में भी पोज दिया है. मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) में निक जोनस (Nick Jonas) ने भी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से मैचिंग करते हुए सफेद शर्ट और बलैक पैंट पहन रखा था. इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री कमाल लग रही थी.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

2017 में रेड कार्पेट पहली बार साथ दिखे थे दोनों

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने साल 2017 में दोनों पहली बार साथ में रेड कार्पेट पर डेब्यू किया था. हालांकि उस समय दोनों दोस्त थे. मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) में दोनों को साथ देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं.