Join Whatsapp Group

यहाँ क्लिक करें

सुशील सलाम, कांकेर. बढ़ती महगांई के बीच एक बार फिर लोग पुरानी संस्कृति की ओर लौटने लगे हैं. लोग आधुनिकता से किनारा कर पुरानी संस्कृति को अपना रहे हैं. इसका उदाहरण कांकेर जिले के मुसुरपुट्टा गांव में देखने को मिला. यहां कश्यप परिवार में हो रही शादी में बस चालक दूल्हा अपनी दुल्हन लेने बैलगाड़ी में सवार होकर निकला है. गांव के बाराती भी 5 बैलगाड़ी में सवार होकर बारात जाने निकले हैं. इसे देखकर लोग तारीफ कर रहे हैं.

देखें वीडियो –