Rajasthan Accident News: राजस्थान के पाली जिले में सोमवार को एक दुखद हादसे (Tragic Accident) ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के आऊआ गांव में बेटे की बारात रवाना होने से पहले पिता हनुमान प्रसाद जोशी की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई। घर में जहां शादी की तैयारियां (Wedding Preparations) जोर-शोर से चल रही थीं, वहां अचानक शोक की लहर दौड़ गई।

हनुमान प्रसाद जोशी अपने इकलौते बेटे दीपक जोशी की बारात का न्योता देने कराड़ी जा रहे थे। रास्ते में रेलवे ट्रैक पर बैठी एक गाय को हटाने की कोशिश में वे तेज रफ्तार मालगाड़ी (Freight Train) की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 5 मई को दीपक की बारात मेड़ता के लिए रवाना होने वाली थी। घर में गीत-संगीत और रिश्तेदारों की भीड़ थी, लेकिन इस हादसे की खबर ने उत्सव को चीख-पुकार और आंसुओं में बदल दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मारवाड़ जंक्शन की मोर्चरी (Mortuary) में रखवाया। दर्शन जोशी ने पुलिस को बताया कि उनके मामा हनुमान प्रसाद ने स्कूटी रोककर गाय को हटाने की कोशिश की थी, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हनुमान प्रसाद अपनी तीन बेटियों और इकलौते बेटे दीपक की शादी को लेकर बहुत उत्साहित थे। उन्होंने बारात की बिंदोरी (Pre-Wedding Procession) में पूरे जोश के साथ डांस किया था। लेकिन अब मंगलवार को गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार होगा। गांव और परिवार में शोक का माहौल है, और इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया।
पढ़ें ये खबरें
- गनियारी डबल मर्डर मामला : हत्याकांड का फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- CM धामी ने श्रमिकों को दिया तोहफा: श्रमवीरों के कल्याण के लिए जारी किए साढ़े 11 करोड़, कहा- राज्य का विकास इनके परिश्रम की बदौलत
- नवा रायपुर में निवेश और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, मंत्री ओपी चौधरी बोले संतुलित, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- Exclusive: DGGI की बड़ी कार्रवाई, 335 करोड़ से ज्यादा के फर्जी इनवॉइस घोटाला उजागर, 58 करोड़ का फर्जी आईटीसी बेनकाब
- National Kishore Kumar Award 2024: गीतकार प्रसून जोशी हुए सम्मानित, CM डॉ. मोहन यादव ने गुनगुनाए किशोर कुमार के गीत