बठिंडा। बीती रात पंजाब के बठिंडा में गेहूं के खेत में प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 9 लोग घायल हुए हैं।
हालांकि मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही यह कहां का फाइटर प्लेन है यह भी अभी पता नहीं चला है। जैसे ही पुलिस को फाइटर प्लेन के क्रैश होने की जानकारी मिली वैसे ही उस जगह को सेना ने सील कर दिया गया है।
इस हादसे को लेकर अभी तक किसी भी तरह का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
जब प्लेन क्रेश हुआ तब कुछ मजदूर खेत में थे, जो जख्मी हुए हैं। मृतक की पहचान गोविंद के रूप में हुई है जो हरियाणा के चरखी दादरी जिले का रहने वाला है। बता दें कि जिस जगह प्लेन क्रैश हुआ, वह आबादी से 500 मीटर दूर है।

कई तरह की हो रही चर्चा
जिस जगह पर लड़ाकू विमान गिरा है, उस जगह को भारतीय सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं मीडिया कर्मियों को भी पास नहीं जाने दिया गया। इसके अलावा गिरे हुए जहाज को सेना की क्रेन द्वारा उठाने का काम शुरू कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार लोगों जहाज को पाकिस्तानी बताया जा रहा है। स्पष्ट तौर पर भारतीय सेना के अधिकारी ही इसकी पुष्टि करेंगे।
- अपराध का अंजाम मौतः 1 लाख का इनामी अपराधी एनकाउंटर में ढेर, लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा
- सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर आयोजित भारत पर्व में शामिल हुए सीएम साय, कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लौहपुरुष की विरासत को और सशक्त बनाया
- प्रेग्नेंट थी मॉडल खुशबू: शॉर्ट पीएम में हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस ने कासिम को लिया हिरासत में
- आस्था की अंतिम यात्रा: ओंकारेश्वर में पुणे से नर्मदा परिक्रमा करने आए दंपत्ति की डूबने से मौत, कॉस्मेटिक की दुकान चलाते थे
- छत्तीसगढ़ की खराब सड़कों पर सुनवाई : शपथ पत्र पेश नहीं करने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से पूछा – कब तक सुधरेगी नेशनल हाईवे की सड़क
