बठिंडा। बीती रात पंजाब के बठिंडा में गेहूं के खेत में प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 9 लोग घायल हुए हैं।
हालांकि मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही यह कहां का फाइटर प्लेन है यह भी अभी पता नहीं चला है। जैसे ही पुलिस को फाइटर प्लेन के क्रैश होने की जानकारी मिली वैसे ही उस जगह को सेना ने सील कर दिया गया है।
इस हादसे को लेकर अभी तक किसी भी तरह का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
जब प्लेन क्रेश हुआ तब कुछ मजदूर खेत में थे, जो जख्मी हुए हैं। मृतक की पहचान गोविंद के रूप में हुई है जो हरियाणा के चरखी दादरी जिले का रहने वाला है। बता दें कि जिस जगह प्लेन क्रैश हुआ, वह आबादी से 500 मीटर दूर है।

कई तरह की हो रही चर्चा
जिस जगह पर लड़ाकू विमान गिरा है, उस जगह को भारतीय सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं मीडिया कर्मियों को भी पास नहीं जाने दिया गया। इसके अलावा गिरे हुए जहाज को सेना की क्रेन द्वारा उठाने का काम शुरू कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार लोगों जहाज को पाकिस्तानी बताया जा रहा है। स्पष्ट तौर पर भारतीय सेना के अधिकारी ही इसकी पुष्टि करेंगे।
- Bihar News: पोस्टर के जरिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर कसा तंज, लिखा- ‘मां तुझे सलाम’
- नया रायपुर में रफ्तार का कहर : पोल से टकराकर कार बनी आग का गोला, युवक की मौत
- राजधानी का कूड़ा घरों में और कंपनी हवा में! मोहल्लों और कॉलोनियों का रास्ता भूलीं कचरा उठाने वाली गाड़ियां, पटरी से उतरी व्यवस्थाएं
- जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना के 2 जवान शहीद, 6 नागरिकों की भी मौत, शहीदों को दी गई अंतिम विदाई
- अमृतसर बॉर्डर पर आतंकी साजिश नाकाम: RDX और 2 हैंड ग्रेनेड और पिस्टल बरामद, BSF-पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में की बड़ी कार्रवाई