समीर शेख, बड़वानी. मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में जमीनी विवाद में खूनी वारदात को अंजाम दिया गया है. जहां चचेरे भाई ने भाई और उसके परिवार पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में एक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

यह घटना पाटी थाना क्षेत्र के ग्राम देरवालिया की है. थाना प्रभारी रोहित पाटीदार के मुताबिक, तीन साल पहले प्रेमसिंह ने चचेरे भाई जाडिया से 50 हजार रुपये में पौने एक एकड़ जमीन खरीदी थी. यह सौदा स्टांप पेपर पर हुआ था. अब जाडिया जमीन बेचने से मुकर गया. इसी विवाद में जाडिया और उसके बेटे शांतिलाल ने प्रेमसिंह के परिवार पर हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें- Shahdol News: मातम में बदली शादी की खुशियां, सड़क हादसे में दुल्हन के भाई और भांजे की मौत

अंधेरे का फायदा उठाकर किया हमला

आरोपियों ने जमीन के पैसों की बात कहकर पीड़ित परिवार को बुलाया और रात के अंधेरे में चाकूबाजी कर दी. हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. तीन घायलों को पहले पाटी अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन कैलाश पिता लहरिया की रास्ते में ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- मेट्रोमोनियल साइट पर शिक्षिका की युवक से हुई दोस्ती, यूक्रेन युद्ध में घायल होने का बहाना बनाकर किया ऐसा काम, मामला दर्ज

2 घायल लड़ रहे जिंदगी से जंग

जबकि राठिया और इना का इलाज जारी है. पुलिस की मानें तो परिवार के पांच भाइयों में से चार पिछले 8 साल से गुजरात में मजदूरी कर रहे थे. सबसे बड़ा भाई राठिया अकेला गांव में रहता था. हाल ही में सभी भाई गांव लौटे थे. इधर, पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H