नई दिल्ली. बुधवार को केरल के कन्नूर जिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे. ऐसे में उनके 7 साल के फैन ने उनसे मुलाकात के लिए काफी कोशिश की लेकिन ये संभव नहीं हो सका. नंदन नाम के राहुल के इस फैन ने राहुल की एक झलक पाने के लिए कुल 5 घंटे इंतजार किया था पर उसे निराशा हाथ लगी. ऐसे में राहुल गांधी को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने अपने फैन के लिए जो किया वो प्रशंसनीय है.
A young boy in Kannur waited to see Rahul ji but couldn’t, read what happened next or get a Malayalam speaking friend to translate 🙂 I did too. Such a sweet gesture by @RahulGandhi https://t.co/M7Nl01Bn9U
— Ramya/Divya Spandana (@divyaspandana) April 18, 2019
-
नन्हें फैन को राहुल ने खुद मिलाया फोन
राहुल गांधी को जब मालूम हुआ कि उनका एक नन्हा सा फैन घंटों उनका इंतजार करता रहा लेकिन उनसे नहीं मिल सका तो उन्होंने उसे कॉल करने के बारे में सोचा. किसी तरह अचानक नंदन की मां के फोन पर राहुल का काल आया. उधर से आवाज आई- हाय मैं राहुल गांधी हूं, क्या मैं आपके बेटे से बात कर सकता हूं. नंदन की मां खुश हो गई कि कम से कम उनका बच्चा राहुल से बात तो कर सकेगा. उन्होंने नंदन से कहा- ये राहुल गांधी हैं बेटा बात करो इनसे.
-
सुबह 5 बजे से राहुल का इंतजार कर रहा था नंदन
राहुल का फैन नंदन सुबह 5 बजे से राहुल के भाषण वाले ऑडिटोरियम के बाहर पहुंचा हुआ था. उसके साथ उसके माता पिता भी थे. लेकिन उसे एंट्री नहीं मिल सकी थी. बच्चे के शर्ट पर राहुल की तस्वीर लगी थी. वह 5 घंटे ऑडिटोरियम के बाहर खड़ा रहा लेकिन राहुल गांधी का झलक न पा सका और फिर निराश होकर घर चला गया लेकिन उसके माता पिता को राहुल की काल का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था.
-
कैसे लगी राहुल को खबर कि कर दिया बच्चे को फोन
दरअसल इस सब घटना के बारे में नंदन के पिता ने फेसबुक पर लिखा. ये पोस्ट वायरल हुआ तो कांग्रेस की एक नेता दिव्या स्पनदाना तक पहुंचा. उन्होंने इसके बारे में ट्विटर पर पोस्ट किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल को जानकारी देने और उनके काल के पीछे दिव्या ही हैं. काल पर राहुल से बात कर नंदन खुशी से झूम उठा.