कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में मॉकड्रिल और ब्लैकआउट किया गया। भारत पाकिस्तान तनाव के बीच ऑपरेशन अभ्यास के तहत सिविल डिफेंस मॉकड्रिल की गई। वहीं शहर के सबसे बड़े मॉल में विस्फोट का सीन क्रिएट किया गया। विस्फोट जैसे हालातों में बरती जाने वाली सतर्कता और सावधानियों को लेकर एक्सरसाइज की गई।

जबलपुर में बुधवार को विस्फोट का सीन क्रिएट कर मॉकड्रिल की गई। शहर के समदड़िया मॉल में प्रशासन ने आपात हालातों से निपटने की रिहर्सल की। फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीमों ने मॉकड्रिल में हिस्सा लिया। घातक बमों को खोजने से लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने, आग पर काबू पाने सहित कानून व्यवस्था के हालातों को मॉकड्रिल के जरिए परखने की कोशिश की गई।

ये भी पढ़ें: सायरन बजते ही ब्लैकआउट हुआ ग्वालियर, थम गए गाड़ियों के पहिए, एयर स्ट्राइक जैसी परिस्थितियों से निपटने की गई एक्सरसाइज

आम नागरिकों को किया जागरूक

देशव्यापी मॉकड्रिल के तहत जबलपुर के चार जगहों को चिन्हित किया गया था। मॉकड्रिल के दौरान जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय सहित आला अधिकारी मौजूद रहे। सिविल डिफेंस और अन्य संगठनों के वॉलिंटियर्स ने भी सहभागिता की। मॉकड्रिल के जरिए आम नागरिकों को भी जागरूक किया गया।

ये भी पढ़ें: राजधानी में हर तरफ छाया अंधेरा: ब्लैकआउट और सायरन के साथ युद्ध सतर्कता का अभ्यास, स्टेट कमांड सेंटर पहुंचकर CM डॉ मोहन ने किया निरीक्षण

ब्लैकआउट भी

वहीं ठीक साढ़े सात बजे हूटर बजते ही शहर अंधेरे में डूब गया। शाम 7:30 बजे एक हूटर की आवाज के बाद ब्लैकआउट हुआ। फिर शाम 7: 42 बजते ही वापस पूरा शहर जगमगा उठा। इस दौरान जो जहां पर था वहीं पर गाड़ी की लाइट बंद कर खड़ा हो गया। ब्लैकआउट के दौरान भी सिविल डिफेंस मॉकड्रिल जारी रही।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H