Patna Mock Drill: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज बुधवार की शाम 6.58 पर सायरन बजने की आवाज के साथ ही राजधानी पटना में 10 मिनट के लिए ब्लैक आउट हो गया. दो मिनट तक सायरन बजने के बाद शाम 7 बजे से लेकर 7 बजकर 10 मिनट तक बिजली गुल हो गयी और चारों तरफ अंधेरा छा गया.
घने अंधेरे में डूबा मुख्यमंत्री आवास
ब्लैक आउट के समय सीएम नीतीश कुमार भी अपने 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में बैठे रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास की सभी बत्तियां बुझा दी गई थीं. साथ ही वहां के सभी अधिकारियों और कर्मियों ने भी अपने-अपने मोबाइल को बंद कर रखा था. करीब 12 मिनट तक पूरा मुख्यमंत्री आवास घने अंधेरे में डूबा रहा. हर तरह के कामकाज ठप रहा.
लोगों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
इस दौरान सड़कों पर गाड़ियां चलाने वाले लोगों ने अपनी गाड़ी की लाइट बंद कर दी और दस मिनट तक वही खड़े रहें. जब दस मिनट बाद बिजली आई तब वाहन चालकों ने अपनी-अपनी गाड़ियों का लाइट ऑन किया और अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. पटना के साथ-साथ पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और बेगूसराय में मॉक ड्रील किया गया.
सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में गुस्से का माहौल है. पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे हालात बने हुई है. इस बीच गृह मंत्रालय ने आज 7 मई 2025 को देशभर में नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है. इसका उद्देश्य आम नागरिकों, स्कूली छात्रों और अन्य लोगों को यह प्रशिक्षित करना है कि दुश्मन देश के हमले की स्थिति में अपनी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए?
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें