रवि रायकवार, दतिया. मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. उनमें कानून को बिल्कुल भी खौफ नहीं है. दतिया जिले में बदमाशों ने बस रोककर बारातियों के साथ मारपीट की है. जिसमें ASI भी शामिल हैं. इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
यह घटना इंदरगढ़ थाना क्षेत्र की है. दरअसल, ग्वालियर जिले के डबरा की बारात यूपी के ओरैया से लौट रही थी. इस दौरान बस एक कार को ओवरटेक करते हुए आगे निकल गई. जो कि कार सवार बदमाशों को रास नहीं आई. उन्होंने बस रोका और ड्राइवर सहित बारातियों की बेरहमी से पिटाई करने लगे.
इसे भी पढ़ें- तुम मुझे 15 हजार दो नाम हटा दूंगा… भिंड में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर ASI को रंगे हाथों दबोचा
हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज
बारातियों में शामिल ASI नारायण सिंह को भी बदमाशों ने पीटा. जो कि शिवपुरी जिले में पदस्थ हैं. मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले. वहीं सरेआम मारपीट से लोगों में दहशत है. टीआई वैभव गुप्ता ने बताया कि अमित गोस्वामी, राजिद खान, आकाश गोस्वामी और अन्य युवकों ने मारपीट की है. हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Damoh News: शराब के नशे में SI ने रुकवाया कार, फिर महिला और बच्चियों से की अभद्रता
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें