UP Weather Today : उत्तर प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बड़ा उलटफेर हो सकता है। आंधी और बारिश के बाद अब प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रचंड गर्मी का कहर देखने को मिल सकता हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की उछाल आ सकती है। वहीं बुधवार कि बात करे तो देर शाम कौशांबी, प्रयागराज और प्रतापगढ़ में आंधी और तूफान का कहर देखने को मिला।

इन जिलों में हल्की बारिश

मौसम विभाग (UP Weather Today) के अनुसार आज प्रदेश के डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश हो सकती है I जिनमें प्रयागराज, शामली, फिरोजाबाद, संत रविदास नगर, अमरोहा, कौशाम्बी, चंदौली, अमेठी, रामपुर, आगरा, ललितपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, सुल्तानपुर, आजमगढ़, वाराणसी, झांसी, हाथरस, हाथरस, जालौन, बांदा, मिर्जापुर, हमीरपुर, चित्रकूट, मेरठ, सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, महोबा, सहारनपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, मथुरा, रायबरेली जिला के नाम शामिल है।

बांदा रहा सबसे ज्यादा गर्म

मौसम विभाग के मुताबिक (UP Weather Today) बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान बांदा जिले में दर्ज किया गया। जहां, का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा संगमनगरी प्रयागराज का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कानपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा वाराणसी का 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि फुरसत गंज में सबसे कम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें